पटना। बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है. दरसला पटना के गांधी मैदान स्थित बांकीपुर बस स्टैंड की जगह पर जल्द ही एक फाइव स्टार होटल नजर आएगा. जानकारी के अनुसार गांधी मैदान के बांकीपुर बस स्टैंड से जितनी बसें खुलती हैं. उसे जल्द ही शिफ्ट किया जाएगा और वहां पर फाइव स्टार होटल बनने का काम शुरू होगा, जिसकी प्रक्रिया भी शुरू हो गई है.
बताया जा रहा है कि बांकीपुर बस स्टैंड से खुलने वाली बस से 40 प्रतिशत फुलवारी और 60 प्रतिशत बैरिया में शिफ्ट किया जाएगा, जिसे जनवरी तक पूरा कर लेना है और उसके बाद पर्यटन विभाग की तरफ से फाइव स्टार होटल बनाने का काम शुरू कर दिया जाएगा. फुलवारीशरीफ में नवनिर्मित परिवहन परिसर से जनवरी से स्टेट बसों का परिचालन होगा यहां से आरा बक्सर भभुआ औरंगाबाद समेत कई जिलों के लिए बसें खुलेंगी.
इसके अलावा उत्तर बिहार की सरकारी बसें बैरिया बस स्टैंड से खुलेगी हालांकि बैरिया में अभी परिवहन निगम के डिपो के निर्माण की प्रक्रिया चल रही है. 5 एकड़ जमीन पर इसका निर्माण होना है. डिपो बनने के बाद बसे वहां शिफ्ट होंगी. अभी फिलहाल बांकीपुर बस डिपो से ही काम हो रहा है लेकिन उसकी जमीन पर्यटन विभाग को दे दी गई है. डीपो को तोड़कर वहां फाइव स्टार होटल का निर्माण होना है इसलिए बसों को फुलवारी और बैरिया शिफ्ट करना है।

0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.