Header Ads Widget

बाकरगंज मुहर्मपुर में झुका है बिजली का खंबा, कभी भी हो सकती है कोई बड़ी दुर्घटना। बिजली विभाग नहीं ले रहा सुध।




पटना | पटना के घनी आबादी में बसा एक मोहल्ला बाकरगंज मुहर्मपुर इन दिनों काफ़ी डरा और सहमा हुआ है वजह है गली में एक तरफ से झुका हुआ बिजली का खंबा, जो कभी भी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने का शायद इंतजार कर रहा है।

मुहर्मपुर मोहल्ला में लगे क्षतिग्रस्त बिजली के खंबे से कभी भी दुर्घटना होने की आशंका है। मालूम हो कि खंबा जमीन के नीचे पूरी तरह गल चुका है और एक तरफ से पूरी तरह झुका हुआ है लेकिन बिजली के तारों के कारण अटका हुआ है। जिससे उसके कभी भी गिरने की आशंका बन रही है। रहवासी समाजसेवी जैनुल आबेदीन उर्फ मुन्ना भाई ने बताया कि मोहल्ले के लोगों ने इसकी शिकायत कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों से की अधिकारी मौके पर आए और जर्जर खंबे को उसके बगल में लगे टेलीफोन के खंबे से बांध कर चले गए लेकिन बिजली कंपनी ने इस टूटे हुए खंभे को बदलवाने की सुध नहीं ली, इस बात को सालों बीत गए, लेकिन आज तक खंबे को बदलने या उसे मजबूत करने के लिए कोई कार्रवाई तक नहीं की गई। आबेदीन के अनुसार खंबे के आस-पास मोहल्ले के बच्चे खेलते रहते है, तथा सुबह से लेकर रात तक यहां से सैकड़ों की तादाद में लोग पैदल व वाहनों से निकलते हैं यदि इस को समय रहते नहीं सही किया गया तो कभी भी कोई दुर्घटना घटित तो हो सकती है।



इस बात को लेकर हमारी टीम बिजली विभाग के अधिकारी से बात की तो उन्होंने हमें आश्वासन दिया कि इस बात की उन्हें जानकारी नहीं थी लेकिन जल्द ही पोल को ठीक करवा दिया जाएगा।

बाकरगंज, मुहर्रमपुर
पोल संख्या 8/4
वार्ड संख्या 39
बांकीपुर