Header Ads Widget

प्रभात खबर अररिया के चीफ ब्यूरो मृगेन्द्र मणि सिंह को फोन पर मिली जान से मारने की धमकी, आरोपी गिरफ्तार


पप्पू पासवान 
अररिया।

Son of Simanchal Gyan Mishra

प्रभात खबर दफ्तर अररिया के ब्यूरो चीफ मृगेन्द्र मणि सिंह को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है.

इस बावत उनके द्वारा एक आवेदन मेल के माध्यम से अररिया एसपी अशोक कुमार सिंह को भेजते हुए न्याय की गुहार लगाई गई है.

प्रभात खबर दफ्तर अररिया के ब्यूरो चीफ मृगेन्द्र मणि सिंह ने अररिया एसपी को लिखे आवेदन मे दर्शाया है कि..... मैं मृगेंद्र मणि सिंह पिता श्री भूपेन्द्र नारायण सिंह, ग्राम डाढ़ापीपर, थाना कुआड़ी(कुर्साकांटा) अररिया का निवासी हूं. दिनांक 10 सितंबर समय 5.42 मिनट संध्या मैं अपनी पत्नी, बेटा व मित्रों के साथ पैदल कांवर यात्रा पर देवघर जा रहा था, इसी दौरान बैरगाछी ओपी क्षेत्र के निवासी पप्पू पासवान के द्वारा मोबाइल नंबर 6200311278 से मेरे मोबाइल नंबर 9470258895 से फोन से संपर्क किया गया, लेकिन मैं कांवर यात्रा में चलने के कारण मोबाइल रिशिव नहीं कर पाया. मैं जब 5.43 मिनट संध्या रुक कर पप्पू पासवान के नंबर पर कॉल कर बात किया तो उधर से अपने आपको पप्पू पासवान बता कर उसने मुझे धमकी भरे शब्दों में कहा कि प्रभात खबर अखबार को सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कितने में खरीदा है, उससे 10 हजार रुपये अधिक देकर मैं बोली लगाऊंगा. इसके बाद मैंने जब पूछा कि आप ऐसा क्यों बोल रहे हैं तो उसने कहा आप कुर्साकांटा जाते हैं, मुझे पता है, आपको रामपुर से टपने नहीं दूंगा, आपकी हत्या कर सकता हूं, आप पप्पू पासवान को नहीं जानते हैं. प्रदीप कुमार सिंह सांसद चोर है, चोर की खबरें छपेंगी. इसके बाद मैंने पूछा ऐसी कौन सी खबर छपी है जरा बताइए, इतना सुनते हीं वह उधर से गर्दन काट कर चढ़ाने की बात कहने लगा. लगभग 11 मिनट के बातचीत में उन्होंने कई आपत्तिजनक बातें कहीं हैं, जिसका जिक्र में शर्म से नहीं कर पा रहा हूं. 

प्रभात खबर दफ्तर अररिया के ब्यूरो चीफ मृगेन्द्र मणि सिंह ने एसपी को आगे लिखा कि अभी फेसबुक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पप्पू पासवान के फेसबुक पेज से अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह का नाम लेते हुए प्रभात खबर अखबार को खरीद लेने संबंधित पोस्ट डाला गया है, जो साक्ष्य व तथ्यहीन है.

उन्होंने लिखा कि वे प्रभात खबर अखबार का अररिया जिले का चीफ ब्यूरो है व कंपनी का कर्मी हैं.

प्रभात खबर दफ्तर अररिया के ब्यूरो चीफ मृगेन्द्र मणि सिंह ने एसपी को आगे यह भी लिखा कि पत्रकार को जान मारने की धमकी देने के साथ अखबार की स्वतंत्रता पर भी हमला किया गया है. ऐसे निष्पक्ष पत्रकारिता पर भी आघात है.. हाल हीं में रानीगंज निवासी स्व विमल कुमार यादव की अपराधियों द्वारा गोली मारकर की गई हत्या के बाद वैसे भी पत्रकारों के परिजन सहमे हुए हैं. ऐसे में पप्पू पासवान द्वारा फोन पर मुझे जान से मारने की धमकी के बाद परिजन सदमे़ं में है़.

प्रभात खबर दफ्तर अररिया के ब्यूरो चीफ मृगेन्द्र मणि सिंह ने एसपी को आगे लिखा कि वे तीर्थ यात्रा के कारण बाहर है, इसलिए व्हाट्सएप मेल के जरिए अपनी शिकायत दर्ज करा रहा हूं.

प्रभात खबर दफ्तर अररिया के ब्यूरो चीफ मृगेन्द्र मणि सिंह ने एसपी को आगे लिखा कि दोषी व्यक्ति के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई किया जाना जरूरी है.

इधर, आवेदन प्राप्त होते ही अररिया एसपी अशोक कुमार सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पप्पू पासवान को अररिया के जीरो माइल से गिरफ्तार कर लिया है, जिसे न्यायिक अभिरक्षा में मंडल कारा अररिया जेल भेज दिया गया है.