Header Ads Widget

अररिया पहुंचे शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक ,अलग अलग विद्यालयों का लिया जायजा ,शिक्षा व्यवस्था में सुधार को लेकर दिए कई निर्देश

 



ख़बर से संबंधित वीडियो देखें 👆

अररिया 

Son of Simanchal Gyan Mishra 

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक गुरुवार को अररिया पहुंचे जहा उन्होंने अलग अलग विद्यालय का जायजा लिया। मालूम हो की श्री पाठक ने जिले के राजकीय उच्च विद्यालय अररिया,मध्य विद्यालय रहिका टोला ,दक्षिण शिवपुरी अररिया गए जहा उन्होंने क्लास रूम , लैब,शौचालय सहित अन्य स्थानों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश उनके द्वारा मौके पर मौजूद प्रधानाध्यापक और अधिकारियो को दिया गया। 

श्री पाठक ने स्मार्ट क्लास का भी जायजा लिया साथ ही बच्चो से कई सवाल जवाब भी उनके द्वारा किया गया। बता दे की जब से श्री पाठक ने शिक्षा विभाग के सचिव का पद पदभार ग्रहण किया है उसके बाद से लगातार वो सक्रिय है और राज्य के अलग अलग विद्यालयों का दौरा कर शिक्षा व्यवस्था में सुधार हेतु उनके द्वारा कदम उठाया जा रहा है। श्री पाठक ने कहा की विद्यालयों में उपस्थिति 50% से ऊपर पहुंच चुकी है। वही डीएम श्रीमती इनायत खान ने कहा की श्री पाठक के द्वारा विभिन्न विद्यालयों का दौरा कर छात्रों और शिक्षकों की उपस्थिति की समीक्षा की गई और आवश्यक दिशा निर्देश उनके द्वारा दिया गया है।