Header Ads Widget

सीमांचल गाँधी तस्लीमउद्दीन साहेब की छठी पुण्यतिथि पर पुष्पाँजलि का कार्यक्रम जिला मुख्यालय अररिया में वरिष्ठ राजद नेता के.एन.विश्वास के आवास पर आयोजित



ख़बर से संबंधित वीडियो देखें 👆

अररिया

Son of Simanchal Gyan Mishra,

भारत सरकार में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री रहे सीमांचल गाँधी तस्लीमउद्दीन साहेब की छठी पुण्यतिथि पर पुष्पाँजलि का कार्यक्रम जिला मुख्यालय अररिया में वरिष्ठ राजद नेता के.एन.विश्वास के आवास पर आयोजित की गयी।तस्लीम साहेब सीमांचल ही नहीं पूरे बिहार के चर्चित जमीनी नेता रहे हैं।वे पूर्णियाँ ,किशनगंज और अररिया जिला से आठ बार विधायक एवं पाँच बार सांसद रह चुके है।



बिहार सरकार एक बार मंत्री तो केंद्र सरकार में दो बार मंत्री रह चुके हैं।पुष्पाँजलि अर्पित करने के बाद वरिष्ठ राजद नेता श्री विश्वास ने बताया कि तसलीम साहेब जमीन से जुड़े समाजवादी नेता थे,वे गरीब-गुरबा के हितैषी थे।गंगा-जमुनी तहजीब केपक्षधर और हिन्दू-मुस्लिम प्रेमी थे।चारों ज़िला को मिलाकर सीमांचल कहने वाले तसलीम साहेब को यहाँ लोग प्यार से उन्हें सीमांचल गाँधी कहा करते थे।वो संपूर्ण सीमांचल के समुचित विकास के लिये हमेशा प्रयासरत रहे।



        उनके पुण्यतिथि पर तैल्यचित्र पर पुष्पाँजलि करने वालों में वरिष्ठ राजद नेता पोलो झा,राजद युवा नेता अविनाश आनन्द,रमेश कुमार,सुशील यादव,अधिवक्ता बीजेंद्र कुमार,संजीत मंडल,कुमार मंगलम,नन्हें प्रियदर्शी,राजा पासवान,अधिवक्ता सनद राय मुख्य रूप से मौजूद रहे।