न्यूज़ डेस्क। बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी को एयरलिफ्ट कर दिल्ली भेजा गया है। अमित सुहानी को कुछ दिन पहले पटना के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था। यहां उनका ब्रेन स्ट्रोक आने के बाद एडमिट करवाया गया था।
मिली जानकारी के अनुसार बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी को एयर एंबुलेंस से दिल्ली भेजा गया है मुख्य सचिव को सिर में पिछले दिनों चोट लगी थी और माइनर इंजरी की शिकायत मिली थी।
बताते चलें कि मुख्य सचिव आमिर सुबहानी पटना के पारस हॉस्पिटल में भर्ती थे.उन्हें सर में चोट लगी थी,जिसके बाद उन्हें पटना के पारस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था.बीमारी होने की सूचना के बाद सीएम नीतीश कुमार खुद पारस हॉस्पिटल जाकर मुलाकात की थी और चिकित्सकों से इलाज के बार में जानकारी ली थी
वहीं, अब अमीर सुबहानी को बेहतर इलाज के लिए एयर एंबुलेंस के जरिए पटना से दिल्ली भेजा गया है। यहां उनको जल्द ही बेहतर इलाज कर वापस बिहार भेजा जाएगा।
बता दें कि, बिहार में इन दिनों हड़कंप मचा हुआ है, इसका कारण है कुछ दिन पहले पटना के डीएम डेंगू के कारण बीमार हो गए थे और निजी अस्पताल में ही इलाज कराया था। अब बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी भी बीमार हैं, जहां उनको दिल्ली भेज दिया गया है।