अररिया।
Son of Simanchal Gyan Mishra
आज दिनांक 03.09.2023 को नेताजी सुभाष स्टेडियम में मॉडर्न स्पोर्ट्स क्लब के द्वारा फ्रेंडशिप ट्रॉफी का फाइनल मैच से पहले जूनियर खिलाड़ियों प्रदर्शनी मैच का आयोजन किया गया जिसमें जेनिथ पब्लिक स्कूल जूनियर 6/0 मॉडर्न स्पोर्ट्स क्लब जूनियर जूनियर को हराया इसके बाद पूर्व का आस्थगित मैच का फाइनल मैच मॉडर्न स्पोर्ट्स क्लब अररिया बनाम जेनिथ पब्लिक स्कूल जोगबनी के बीच खेल शुरू हुआ मध्यांतर तक दोनों टीमें एक दूसरे पर हावी रहे पहले हाफ में दोनों टीमें सुन सुन से बराबरी पर रहे हैं ।
मध्यांतर के बाद जेनिथ पब्लिक स्कूल जोगबनी अभिषेक कामत एवं विराज रेगमी ने एक-एक गोल दाग कर 2/0 फ्रेंडशिप ट्रॉफी पर जेनिथ पब्लिक स्कूल कब्जा किया रेफरी के भूमिका में बबलू ,मरांडी, सदरे आलम एवं गफ्फार आलम ने निभाई मॉडल स्पोर्ट्स क्लब अररिया के द्वारा खेल समाप्त होने के बाद इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं प्रिंट मीडिया निम्नलिखित पत्रकारों को सम्मानित किया गया।
1.मनीष कुमार 2.रवि कुमार 3.आमिर रजा
4.शाहिद बशीर मुन्ना 5.राजीव सिंह 6.तपेश कुमार7.विकास प्रकाश।
मैच के मुख्य अतिथि प्रोफेसर जाहिद हुसैन खुर्शीद खान डायरेक्टर जेनिथ पब्लिक स्कूल ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों को सम्मानित किया क्लब केअध्यक्ष सत्येंद्र नाथ शरण, सचिव इश्तियाक आलम, मुस्तकीम जुबेरी जकीउल हुदा शादाब समीम सिकंदर कुमार, तंजीला अहमद जुन्नु शकील अंसारी चांद आजमी, वकार अहमद गोपाल झा भारी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.