Header Ads Widget

श्रीमती अरशी प्रवीण उर्फ लवली नवाब जी को पुनः राष्ट्रीय जनता दल अररिया महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष मनोनित होने पर अररिया राजद परिवार में खुशी की लहर




अररिया ।

SON OF SIMANCHAL GYAN MISHRA

लवली नवाब जी को पुनः राजद महिला प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मनोनित होने पर राष्ट्रीय जनता दल अररिया के जिलाध्यक्ष श्री मनीष यादव, प्रधान महासचिव श्री मनोज विश्वास,जिला महासचिव राजद,मो0, कमालेहक,आपदा प्रबंधन मंत्री बिहार सरकार शाहनवाज आलम, पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेश पासवान,जिला पार्षद, इश्तियाक आलम, प्रवक्ता,पूर्व सांसद श्री सरफराज आलम,राजद युवा नेता श्री अविनाश आनंद,राजद जिला प्रवक्ता श्री राम नारायण विश्वास, श्री जगदीश झा गुड्डू, जिला उपाध्यक्ष श्री सरवर आलम, जिला कोषाध्यक्ष श्री सुधीर यादव, नगर अध्यक्ष सुशील कुमार विश्वास, वरिष्ठ नेता श्री लाल मोहन यादव, अररिया प्रखंड अध्यक्ष श्री मो०,नसीम, युवा राजद जिलाध्यक्ष गौरव कुमार उर्फ बिट्टू राय, प्रधान महासचिव मोहतसीम अख्तर,नगर अध्यक्ष मीर तनवीर आलम आयुष अग्रवाल अररिया महिला प्रखंड अध्यक्षा श्रीमती फूल कुमारी देवी ,फूलोदास,सोनी खातुन, पिंकी जयसवाल, मंजू देवी, अजमेरी खातुन, सभी अररिया राजद सह परिवार की ओर से हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं। 

श्रीमती लवली नवाब जी ने राजद महिला प्रदेश अध्यक्षा श्रीमती रितु जयसवाल जी का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि जिस प्रकार से प्रदेश नेतृत्व ने मुझ पर दुबारा विश्वास कर जिला की जिम्मेदारी दी है मैं उनके विश्वास पर खड़ी उतरने के लिए जी-जान से महनत करूंगी। और राजद के विचारों और संघर्षों को गॉव-गॉव तक पहुंचाने का संकल्प लेने का विश्वास दिलाया।