- एनवाईकेएस ने शुरू किया मेरी माटी मेरा देश अभियान
- स्वतंत्रता सेनानी को सम्मानित कर अमृत वाटिका के लिए किया मिट्टी संग्रह
Araria
SON OF SIMANCHAL GYAN MISHRA
देश के वीर शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में संपूर्ण देश में 9 अगस्त से 15 अगस्त के बीच भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा चलाये रहे मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत माटी को नमन वीरों का वंदन करते हुए युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय की जिला इकाई नेहरू युवा केन्द्र संगठन (एनवाईकेएस) की और से चयन समिति सदस्य प्रवीण कुमार ,लेखा पदाधिकारी सुधांश त्रिपाठी ने स्वतंत्रता सेनानी भृगु नाथ शर्मा के निवास स्थान बघुआ पहुँचकर उन्हें नमन करते हुए फूल माला और शाल ओढ़ा कर सम्मानित किया और पौधरोपण कर शहीदों की याद में दिल्ली कर्तव्य पथ पर बनने वाले अमृत वाटिका के लिए मिट्टी का संग्रह कर अभियान का शुरुआत किया।
इस दौरान एनवाईकेएस चयन समिति सदस्य व भाजयूमो प्रदेश उपाध्यक्ष श्री कुमार व लेखा पदाधिकारी श्री त्रिपाठी ने बताया कि आजादी के अमृत काल को यादगार बनाने हेतु इस अभियान का उद्देश्य बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों वीरों का सम्मान करना है।जिन्होंने अपना जीवन देश के लिए बलिदान कर दिया। जिसके अंतर्गत देश भर के ग्राम पंचायतों में वीर सेनानियों के याद में एक स्मारक का निर्माण होगा जिसको शिलाफ़लकम नाम दिया गया है जिसमे उस क्षेत्र के सभी सेनानियों का नाम दर्ज होगा।
इसके साथ साथ 15 अगस्त तक पौधरोपण, स्वच्छता अभियान सांस्कृतिक कार्यक्रम, संगोष्टी, हर घर तिरंगा अभियान कार्यक्रम आयोजित होगा।वही वीर सेनानियों शहीदों के घर व गांव जाकर उनका वंदन करते हुए उस गांव की मिट्टी संग्रह और उसे अमृत कलश में भर कर दिल्ली में बनने वाले अमृत वाटिका के लिए भेजा जाएगा। इस मौके पर एनवाईके के युवा स्वयंसेवक सत्यप्रकाश, अभय नाथ मंडल, आशीष झा सहित अनेकों गणमान्य ग्रामीण मौजूद थे।