Header Ads Widget

पत्रकार विमल के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग तेज,पत्रकारों में उबाल,एनजेए ने की निंदा


Son of Simanchal Gyan Mishra

अररिया. जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र में पत्रकार विमल कुमार यादव की हत्या मामले में नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के अररिया जिला के कोषाध्यक्ष कुमार प्रेम सागर ने एसपी से मिलकर परिजनों को 10 लाख रुपया व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की। बिदित हो कि अररिया जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रेम नगर साधु आश्रम वार्ड संख्या 05 में शुक्रवार के अहले सुबह अज्ञात अपराधियों ने घर से बुलाकर पत्रकार विमल यादव उर्फ पप्पू को सीने में गोली मार दी,गोली की आवाज सुनते ही आस-पास के ग्रामीण पहुंच गए जिसको देखते ही अपराधी भाग खड़े हुए। 



वहीं विमल यादव उर्फ पप्पू गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे परिजनों के सहयोग से आनन-फानन में रानीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे अररिया एसडीओ शैलेश चंद्र दिवाकर व एसडीपीओ राम पुकार सिंह सहित रानीगंज थाना पुलिस मृत पत्रकार विमल यादव उर्फ पप्पू के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया और घटना की जांच में जुट गया। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि विमल यादव के भाई को भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। 


वहीं घटना को लेकर मृत पत्रकार विमल यादव उर्फ पप्पू के परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की सुबह 5:30 बजे के करीब 4 लोग उनके घर पर आए और गेट पर से विमल भैया कहकर आवाज दिया,आवाज सुनकर विमल यादव उर्फ पप्पू जैसे ही अपने गेट को खोलकर बाहर आए वैसे ही अज्ञात अपराधियों ने विमल यादव उर्फ पप्पू को सीने में गोली मार दी,जिससे वह गंभीर रुप से जख्मी अवस्था में पुनः घर के अंदर गए और जमीन पर गिर गए जमीन पर गिरे अवस्था में विमल यादव की पत्नी ने देखा तो विमल यादव खून से लथपथ थे जिसे स्थानीय लोगों व परिजनों के सहयोग से रानीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 




वहीं घटना के बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया। वहीं घटना की सूचना क्षेत्र में जंगल में लगी आग की तरह फैल गई जिसके बाद सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग रानीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने लगे,घटना की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने आनन-फानन में मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया। वहीं मामले को लेकर अररिया एसडीपीओ राम पुकार सिंह ने कहा की घटना की जांच की जा रही है बहुत जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।




वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पूरे जिले से पत्रकार अररिया के सदर अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम रूम के पास जमा हो गए पत्रकारों में इस घटना को लेकर काफी आक्रोश देखा जा रहा है और 24 घंटे के अंदर नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की गई है। घटना की सूचना पर अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह भी पोस्टमार्टम रूम के पास पहुंचे जहां उन्होंने परिजनों से बातचीत की और सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज कोई सुरक्षित नहीं है आप देख रहे हैं कि किस तरह से कुछ दिन पूर्व दरोगा की हत्या की गई। उसके बाद आज पत्रकार की हत्या की गई है मैं तो फिर कहता हूं कि कोई भी सुरक्षित नहीं है यह जंगल राज है।