देश के वीर शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में संपूर्ण देश में 9 अगस्त से भारत सरकार द्वारा चलाये जाने वाले मेरी माटी मेरा देश अभियान में भाजपा कार्यकर्ता ना सिर्फ भाग लेंगे बल्कि सफलता के लिए सक्रिय भूमिका अदा करेगी।
उक्त बातें भाजपा जिला अध्यक्ष आदित्यनारायण झा ने संगठनात्मक कार्ययोजना की समीक्षा व आगामी कार्यक्रम को लेकर जिला कार्यालय में आयोजित जिला कार्यसमिति बैठक को संबोधित करते हुए कही।
जिला अध्यक्ष श्री झा ने बताया कि आजादी के अमृत काल को यादगार बनाने हेतु इस अभियान का उद्देश्य बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों वीरों का सम्मान करना है।जिन्होंने अपना जीवन देश के लिए बलिदान कर दिया। जिसके अंतर्गत देश भर के ग्राम पंचायतों में वीर सेनानियों के याद मेंएक स्मारक का निर्माण होगा जिसको शिलाफ़लकम नाम दिया गया है जिसमे उस क्षेत्र के सभी सेनानियों का नाम दर्ज होगा।
इसके साथ साथ 15अगस्त तक पौधरोपण, स्वच्छता अभियान सांस्कृतिक कार्यक्रम, संगोष्टी, हर घर तिरंगा अभियान आयोजित होगा।
वही 16 एवं17 अगस्त के बीच वीर सेनानियों शहीदों के घर व गांव जाकर उनका वंदन करते हुए उस गांव की मिट्टी संग्रह और उसे अमृत कलश में भर कर दिल्ली में बनने वाले अमृत वन के लिए भेजा जाएगा।
वही बैठक में मौजूद लोकसभा प्रभारी विजय शंकर चौधरी, जिला प्रभारी सियाराम साह, लोक सभा संयोजक समरनाथ सिंह जिला महामंत्री कृष्णसेनानी, प्रताप नारायण मंडल आदि ने संगठनात्मक कार्ययोजना पर चर्चा करते हुए एवं बूथ सशक्तिकरण मंडल कार्यसमिति का गठन सहित संगठन के सुदृढ़ीकरण के लिये कार्यकर्ताओं से ततपरता के साथ कार्य संपादन की बात कही।
वही युवा मोर्चा द्वार 10 को अगस्त को जिला मुख्यालय पर होने वाले नीतीश सरकार के कुशासन के विरुद्ध धिक्कार मार्च की सफलता हेतु सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया। मौके कोषाध्यक्ष रोहित यादव युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार मंडल अध्यक्ष संजय अकेला, युवा मोर्चा अध्यक्ष आकाश राज ,अमन राज,भाजपा नेत्री नीलिमा साह, चांदनी सिंह, आदि अनेकों कार्यकर्ता मौजूद थे।
निवेदक
आदित्यनारायण झा
जिला अध्यक्ष भाजपा