Header Ads Widget

गरीब बच्चियों की शादी में मदद करने आगे आया लक्ष्मी अपर्जिता सेवा संस्थान। हर तरफ हो रही प्रशंसा।

खबर से संबंधित वीडियो देखें 👆

  • गरीब बच्चियों की शादी में मदद करने आगे आया लक्ष्मी अपर्जिता सेवा संस्थान। 
  • हर तरफ हो रही प्रशंसा।

न्यूज़ डेस्क। लक्ष्मी अपर्जिता सेवा संस्थान ने गरीब परिवार की शादी में रोकयिया तबस्सुम को वुडेन पलंग , तोशक , तकिया, टेबल कुर्सी ट्रंक आदि देकर मदद की आगे भी इसी तरह गरीबों और जरूरतमंद को मदद करती रहेंगी।

सेवा संस्थान की अध्यक्ष ने बताया पिछले कई वर्षो से लक्ष्मी अपर्जिता सेवा संस्थान गरीब लड़कियों की शादी में मदद करती आ रही है, इन्होंनो बताया कि रोकयिया तबस्सुम के पिता की आर्थिक स्थिति कमज़ोर होने की वज़ह से इन लोगों को काफ़ी परेशानी हो रही थी पर जैसे ही संस्था को इसकी जानकारी प्राप्त हुई तभी संस्था की तरफ़ से इनकी जरूरत को पूरा किया गया।

बताते चलें इस से पहले भी लक्ष्मी अपर्जिता सेवा संस्थान ने सैकड़ो की तादाद में बच्चियों की शादी में मदद कर चुकी है। जिसका लाभ जरूरत मंद लोगों को पहुंचता रहा है।