ख़बर से संबंधित वीडियो देखें 👆
पटना। जन अधिकार पार्टी (लो.) शहजाद पठान माइनोरिटी सेल ने अपने ऑफिस में तिरंगा ध्वजारोहण किया और सैकड़ों लोगों ने क़ौमी तराना गाया।
न्यूज़ डेस्क पटना। शहजाद पठान ने आजादी के शहीदों की याद ताज़ा की साथ ही मोदी की नफरती हुकुमरानी पर दुख प्रकट करते हुए कहा कि अगर आरएसएस और मोदी मुल्क को तबाही की तरफ़ ले जा रहें हैं, ऐसे हालात को रोकने के लिए सभी अमन पसंद पार्टियों को सड़क से सदन तक ऐसा आंदोलन करना होगा जैसे अंग्रजो के ज़ुल्म के खिलाफ आंदोलन हुआ था।
आरएसएस और मोदी देश से मुसलमानों, दलित और क्रिस्चन के कत्लेआम हिंदू राष्ट्र बना कर खूंरेजी करने की शुरुआत कर चुकी है, जो देश को तबाही की तरफ़ ले जा रही है और जनता को फिर से गुलामों की जंजीर में झोंकने की कोशिश कर रही है।यह अंग्रेज़ हुकूमत की गुलामियों से ज्यादा खतरनाक है।
इस मौक़े पर सेक्युलर नेता मोहम्मद अली ने मुल्क में शांति और ज़ुल्म के खिलाफ एकजुट होने की बात कही।