Header Ads Widget

शिक्षक सह ट्री मैन सुजीत कुमार को कलाम यूथ रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया ।



रिपोर्टर - नितीश कुमार
जिला। - पटना

सीतामढ़ी। 27 -29 जुलाई तक अंतरराष्ट्रीय युवा केंद्र नई दिल्ली में ख्वाब फाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के दिन ट्री मैन सह शिक्षक सुजीत कुमार को डा. कलाम यूथ रत्न अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया । इसमें भारत सहित कई देशों के प्रतिनिधि को भी सम्मानित किया गया। नगर निगम सीतामढ़ी के ब्रांड एम्बेसडर सुजीत कुमार को यह सम्मान शिक्षा और पर्यावरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए सुजीत को दिया गया।


  फाउंडेशन की टीम शिक्षक सह ट्री मैन के शिक्षा और पर्यावरण के काम और योगदान की समीक्षा किया तथा समाज सेवा व पर्यावरण के प्रति जबरदस्त सेवा के रूप में मान्यता देते हुए सम्मानित किया। विश्व में पर्यावरण प्रदूषण की समस्या से निजात विषय तथा युवाओं के माध्यम से भविष्य की तैयारी विषय पर सुजीत ने अपने विचारों का भी प्रस्तुतीकरण किया । सुजीत ने यह सम्मान नारायणपुर ग्रामवासियों सहित पूरे जिलों को समर्पित किया है।

   सम्मानित होने पर स्थानीय सांसद,विधायक, प्राइवेट कोचिंग एसोसिएशन के पदाधिकारियों व शिक्षकों, जिला लेखा पदाधिकारी प्रियरंजन राय ,डॉक्टरों ,पत्रकारों, शिक्षाविदों,विंटेस सिंह, मुखिया अजीत कुमार व संजीव बाजितपुरी,आर्मी रविंद्र सिंह इत्यादि ने उन्हें बधाई दी।