अररिया:-
SON OF SIMANCHAL GYAN MISHRA
फारबिसगंज थाना अंतर्गत लॉटरी के टिकट मोबाइल एवं रुपए के साथ पांच अभियुक्त गिरफ्तार
फारबिसगंज के डीएसपी खुशरू सिराज के नेतृत्व में फारबिसगंज के गुदरी मोहल्ला वार्ड 14 में रविवार की शाम प्रतिबंधित लॉटरी के पुराने व चर्चित अड्डे पर छापेमारी में मो. समीद , मो. जमशेद , मो. जाकिर हुसैन , मो. ताज अंसारी और मो. अरमान को पुलिस ने गिरफ़्तार किया है । इनके पास से 23000 लॉटरी टिकट , 04 पीस मोबाईल के अलावे 7980/- रुपए बरामद किए गए हैं । इस बावत कांड सं 671/23 दर्ज किया गया है ।