Header Ads Widget

पालीगंज में पेड़ से झूलता मिला युवक का शव, परिजनों ने जताया हत्या की आशंका


मृतक की फाइल फोटो 

पालीगंज संवाददाता - नितीश कुमार

पालीगंज खिरिमोड थाना क्षेत्र के गौसगंज गांव स्थित मोबाइल टॉवर से पूरब कुछ दूरी पर बगीचा में एक युवक का शव पेड़ से फंदे के सहारे लटकता हुआ मिला है। वही परिजनों ने हत्या का आशंका जताया है।

     जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह खिरिमोड थाना क्षेत्र के गौसगंज गांव स्थित मोबाइल टॉवर से पूरब एक बगीचा में कुछ ग्रामीण शौच के लिए गया था। जहां उन ग्रामीणों की नजर एक पेड़ से फंदे के सहारे लटकते हुए एक युवक की शव पर पड़ी। शव की पहचान गौसगंज गांव निवासी तुंजय कुमार के 22 वर्षीय पुत्र प्रताप कुमार उर्फ केतन के रूप में हुआ। वही शव मिलने की सूचना फैलते ही घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। वही मौके पर पहुंचे ग्रामीणों को रो रोकर बुरा हाल हो गया। 


घटनास्थल पर जुटी पुलिस व ग्रामीण।
    
जब घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची खिरिमोड पुलिस ज़हव को कब्जे में लेना चाही तो परिजनों ने हत्या की आशंका जताया तथा खोजी कुत्ता से मामले की जांच कराने की मांग करते हुए शव देने से इनकार कर दिया। वही परिजनों की मांग पर पुलिस ने खोजी कुत्ता को मंगवाया। लेकिन जांच के दौरान कुछ भी बरामद नही हुई। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया तथा कानूनी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स अस्पताल भेज दिया।




    इस सम्बन्ध में खिरिमोड पुलिस ने बताया कि मृतक के परिजनों ने अभीतक थाने में प्राथमिकी दर्ज नही कराया है। मामले की जांच किया जा रहा है। खबर लिखे जाने तक थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं कराया गया था