पालीगंज संवाददाता - नितीश कुमार
पालीगंज/ " यदि पालीगंज में विद्यालय के समय पर निजी कोचिंग खुली पाई गई तो उन कोचिंग संचालको के खिलाफ कार्यवाई किया जाएगा।" यह आदेश मंगलवार को पालीगंज प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी सरस्वती कुमारी ने एक पत्र के माध्यम से जारी किया है।
जानकारी के अनुसार कुछ दिनों पूर्व बिहार शिक्षा बिभाग के मुख्य सचिव के के पाठक के आदेश पर एक ही दिन राज्य के सभी विद्यालयों का निरीक्षण किया गया था। इस दौरान सभी विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति कम पाई गयी थी। जब कारण पता किया गया तो मालूम हुआ कि बहुत से इलाके के निजी कोचिंग विद्यालय के समय पर ही संचालित किया जा रहा है। जिसके कारण बच्चे विद्यालय नही आकर उन निजी कोचिंग में चले जाते है। जिसे देखते हुए मुख्य सचिव के के पाठक के आदेशानुसार पालीगंज प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी सरस्वती कुमारी ने मंगलवार को एक आदेश पत्र जारी करते हुए बताई की यदि विद्यालय के समय पर कोई भी निजी कोचिंग सेंटर खुली पाई जाती है तो उन कोचिंग संचालको के खिलाफ शख्त कार्यवाई किया जाएगा।