पालीगंज संवाददाता - नितीश कुमार
पालीगंज/ बाजार स्थित पीपुल्स क्लिनिक के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. श्यामनन्दन शर्मा ने रविवार को थाने में गलत वाट्सअप बना जालसाजी करने का आरोप लगाते हुए अज्ञात जालसाज के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया है।
इस मामले में डॉ. श्यामनन्दन शर्मा ने बताए कि उन्हें शनिवार को कुछ दोस्तों ने फोन कर बताया कि आप पैसे लेकर नौकरी लगवाते है क्या? तो इसपर उन्होंने जबाब दिए कि मैं कोई गैरकानूनी कार्य नही करता हूँ। इसपर उन्हें जबाब मिली कि आपके वाट्सअप से मुझे जानकारी दी गयी है। जिसका स्क्रीनशॉट उन दोस्तो द्वारा भेजी गयी।
जब डॉ. श्यामनन्दन शर्मा ने नए वाट्सअप का नम्बर चेक किये तो वह नम्बर उनकी नही थी। साथ ही नए नम्बर से बनाये गए नए वाट्सअप के प्रोफ़ाइल में डॉ. श्यामनन्दन शर्मा का फोटो लगा था। जिसे देख डॉ. श्यामनन्दन शर्मा समझ गए कि उनके नाम पर गलत वाट्सअप बनाकर जालसाजी किया जा रहा है। तब उन्होंने शोशल मीडिया के माध्यम से उस जालसाज से सावधान रहने की सूचना अपने दोस्तों को दिए। साथ ही उन्होंने रविवार को पालीगंज थाने पहुंचकर अज्ञात जालसाज के खिलाफ गलत वाट्सअप बनाकर जालसाजी करने व उनके दोस्तों के साथ अभद्र ब्यवहार करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करवा जांचोपरांत उचित कार्यवाई करने का मांग किये है।