धनबाद : सुधा सिने मूवीज़ के बैनर तले ओटीटी प्लेटफॉर्म वाऊ सिनेमा हेतु धनबाद के मैथन डैम एवं अन्य लोकेशनों पर भोजपुरी,मगही,खोरठा भाषा के 8 वीडियो एल्बम की शूटिंग सफलता पूर्वक की गयी। इन एल्बमों में भोजपुरी की फेमस सिंगर शिल्पी राज़ एवं अंतरा सिंह प्रियंका के अलावा आकाश शर्मा,सोनल पाण्डेय,सत्यवीर सिंह,मिलन दास (खोरठा) हैं।जबकि,म्यूजिक डायरेक्टर हर्ष उपाध्याय हैं।
वहीं अन्य टेक्नीशियन में वीडियो डायरेक्टर रंजीत कुमार,कैमरामैन आदित्य कुमार,विकास रंजन,कोरियोग्राफर
राहुल स्टार व बापी दा,मेकअप मैन दीपक चौधरी एवं शर्मिला,ड्रोन मैन अनुज कुमार,संयोजक एस एम मेंहदी,पीआरओ युधिष्ठिर महतो हैं। इन एल्बमों में मुख्य कलाकार के रूप में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की प्रसिद्ध अभिनेत्री प्रिया राजपूत, खोरठा एक्टर विक्रम रवानी एवं इसके अलावा मुस्कान, हैरी सिंह, प्रभात राज़ शामिल हैं। ओटीटी प्लेटफॉर्म "वाऊ सिनेमा " भारत की एकलौता ओटीटी चैनल है जो 30 भाषाओं क्रमशः हिंदी, अंग्रेजी भोजपुरी, मगही, मैथिली, अंगिका, नागपुरी, खोरठा, संथाली, बांग्ला, उड़िया, मराठी, असमिया, तमिल, तेलगु,कन्नड़,गढ़वाली, पंजाबी, गुजराती, राजस्थानी, बघेली, बुंदेलखंडी, नेपाली,हरियाणवी, छत्तीसगढी, ब्रजभाषा, सुरजापुरी, मणिपुरी
और कश्मीरी एवं 7 टाईप के कंटेंट फिल्म, वेब सीरीज, वेब फिल्म, धारावाहिक, टेली फिल्म, वृत चित्र, वीडियो एल्बम शामिल है।
ओटीटी प्लेटफॉर्म एंड्रॉयड मोबाइल एवं टेलीविजन के अलावा आईओएस (एप्पल) मोबाइल पर भी उपलब्ध है। टिक टॉक, रील्स और शॉर्ट्स की तर्ज पर "वाऊ "नाम से आरंभ किया गया हैं।ओटीटी प्लेटफॉर्म वाऊ सिनेमा कलाकारों को सफलतापूर्वक काम दें रहा हैं। 13 एपिसोडों का एक वेब सीरीज मर्डर मिस्ट्री "किलर ऑफ लव" अगले माह में शूट किया जाएगा। ओटीटी प्लेटफार्म "वाऊ सिनेमा" में रोचक एवं मनोरंजन कार्यक्रमों को देखने के लिए प्लेस्टोर पर जाकर डाउनलोड करें।