Header Ads Widget

अपने पहले ही प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा में 122वां रैक लाकर आईपीएस बनने वाले सुशांत कुमार का शनिवार को मिथिला पब्लिक स्कूल में सम्मानित




SON OF SIMANCHAL GYAN MISHRA

अपने पहले ही प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा में 122वां रैक लाकर आईपीएस बनने वाले सुशांत कुमार का शनिवार को मिथिला पब्लिक स्कूल में सम्मानित किया गया।सुशांत मूल रूप से सुपौल के वीरपुर के वार्ड संख्या एक के रहने वाले हैं और मिथिला पब्लिक स्कूल में ही प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त हुई।मिथिला पब्लिक स्कूल के रेगुलर छात्र रहते हुए 2016 में उन्होंने दस की परीक्षा टेन सीजीपीए के साथ पास की।




वहीं दिल्ली विश्वविद्यालय से बीए किया।कोविद के चलते यूपीएससी की तैयारी की और पाने पहले ही प्रयास में ही 122 वां रैक लाकर आईपीएस बने।सुशांत काफी मिडिल परिवार से हैं।उनके पिताजी अरविंद पाठक सरकारी स्कूल में टीचर हैं तो मां हाउस वाइफ।आयोजित सम्मान समारोह में उसे मोमेंटो और शॉल ओढ़ाकर स्कूल के निदेशक विपुल मिश्रा अवें प्राचाय पुतुल मिश्रा ने अभिनंदन किया।अपने संबोधन में सुशांत ने हैप्पीनेस के साथ लग्न से पढ़ाई करने की बच्चों को नसीहत दी और कहा कि एक लक्ष्य के साथ किसी भी परीक्षा की तैयारी करने की बात कही। 



विद्यालय में अपने कनीय छात्र छात्राओं के साथ सुशांत कुमार उनके मन के जिज्ञासाओं के अनुरूप प्रश्नों का उत्तर दे करके या बताया कि किस तरह से पढ़ाई के प्रति एक लगन होना चाहिए प्रश्न के संदर्भ में वर्ग दशम से नियति राज दिव्यांशी राज, दीपक्षी झा ,कृतिका भौमिक , मुस्कान डागा ,एकता डागा ,मृदुला सिंह ,बरसा रमन, दिव्या राज, साक्षी कुमारी ,कनिका सिंह, लीशा बर्मा, प्राची कुमारी, शिवानी कुमारी, श्रेया सिंह, कौशिक झा, कोमल कुमारी, अग्रजा कश्यप ,शादाब, रत्ना प्रिया ,प्रिया आनंद ,आदि थे।