Header Ads Widget

पोस्टर के माध्यम से नोबल एकेडमी बच्चों ने दिया पर्यावरण दिवस पर संदेश



फारबिसगंज अररिया

Son of Simanchal Gyan Mishra 

नोबल एकेडमी भागकोहलिया मे पर्यावरण दिवस के अवसर पर बनाया आकर्षक पोस्टर।इस कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा विभिन्न प्रकार के हस्त निर्मित पेंटिंग और पोस्टर बनाई गई। जिसका नेतृत्व स्कूल के प्रिंसिपल ज्योति सिंह ने ख़ुद किया। 




इस कार्यक्रम पर अपना विचार रखते हुए स्कूल के निदेशक एडवोकेट नरेंद्र झा ने कहां की हमारे देश में आबादी बढ़ती जा रही है और अपने विधि व्यवस्था के लिए हम लोग पर्यावरण को प्रदूषित कर रहे हैं और जगह जगह पेड़ पौधे को काटकर अपना सुविधा का भरण कर रहे हैं । लेकिन ऐसा करने से जो हानी हमारे अगली पीढ़ी को होगी वह हम नहीं समझ पा रहे हैं जहां दूषित हवा और बढ़ता तापमान भी एक बहुत बड़ा समस्या होगा। 




इसलिए हम सभी को कहना चाहते हैं पेड़ पौधा ना काटे और ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने का कोशिश करें इससे हमारा पर्यावरण शुद्ध और हरा भरा रहेगा। कार्यक्रम में बच्चे बहुत उत्साहित दिखे और रंगो कि ये कलाकारी से बच्चों ने एक अच्छा और विश्वव्यापी संदेश सबको दिया।



कार्यक्रम में शिक्षिका दीपशिखा, सुरुचि, मनीषा, शविटी, रूपा , सुप्रिया, प्रियंका और अनीषा के साथ शिक्षक रूपेश झा, अभिषेक कुमार, सुमित सिंह, राजा तमांग ,प्रसनजीत ठाकुर ,रिकेश कुमार, अभय आर्य, अनुज कुमार के साथ बच्चों में रिया ,रितिका, पलक, आयुषी, मनुश्री, शिवानी, जानवी , नमन, शौर्य , सौरभ ,अनोखी, ट्विस्टी, तापसी, विजया ,शुहानी, कावेरी, हर्षवर्धन, दीपक, माही ,खुशी आर्यन , सोनू, लकी, राकेश, तेजस ,पारस, दिव्यांशु , अर्णव ,आरव के साथ बहुत सारे बच्चे मौजूद थे।