Header Ads Widget

बिहार प्रदेश युवा राष्ट्रीय जनता दल के निर्देश पर युवा राजद अररिया द्वारा बढ़ती महंगाई बेरोजगारी और नई शिक्षा नीति के खिलाफ एवं जाति आधारित जनगणना की मांग को लेकर जिला समाहरणालय परिसर स्थित धरना स्थल पर एक दिवसीय धरना का कार्यक्रम आयोजित


ख़बर से संबंधित वीडियो देखें 👆
अररिया

Son of Simanchal Gyan Mishra 

आज बिहार प्रदेश युवा राष्ट्रीय जनता दल के निर्देश पर युवा राजद अररिया द्वारा बढ़ती महंगाई बेरोजगारी और नई शिक्षा नीति के खिलाफ एवं जाति आधारित जनगणना की मांग को लेकर जिला समाहरणालय परिसर स्थित धरना स्थल पर एक दिवसीय धरना का कार्यक्रम आयोजित किया गया ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर राष्ट्रीय जनता दल की प्रवक्ता बिहार प्रदेश महिला राजद की अध्यक्ष प्रखर नेत्री श्रीमती रितु जयसवाल जी एवं पूर्व सांसद जनाब सरफराज आलम साहब उपस्थित हुए कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर हमारे ऊर्जावान जिला अध्यक्ष मनीष यादव जी एवं प्रधान महासचिव मनोज विश्वास जी उपस्थित थे ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा राजद जिला अध्यक्ष गौरव राय बिट्टू ने की जबकि मंच का संचालन मोहतसीम अख्तर द्वारा किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि रितु जयसवाल जी ने कहा कि जाति आधारित जनगणना बहुसंख्यक आबादी के लिए वरदान है जिसे भाजपा होने नहीं देना चाहती , केंद्र की सरकार हर मोर्चे पर फेल है।
वहीं पूर्व सांसद सरफराज आलम साहब ने बढ़ती महंगाई बेरोजगारी नई शिक्षा नीति के लिए मोदी सरकार की जोरदार मुखालफत किया।

कार्यक्रम में विजय सिंह यादव, वरिष्ठ राजद नेता सरवर आलम, राजद नेता अविनाश आनन्द, हसीब कौशर, लवली नवाब, जिला प्रवक्ता जगदीश झा गुड्डू व रामनारायण विश्वास, प्रखंड अध्यक्ष चंदन सिंह यादव, हेमनारायण यादव, धनंजय यादव, सुधीर यादव, कमाले हक, राहिल अहमद, सुधीर यादव, इंद्रानन्द सिंह, प्रदेश महिला की अनीता भारती, स्नेहा किरण, युवा राजद के संतोष यादव, रेहान आलम, एहसानउल्ला सिद्दीक़ी, राहुलयादव, सिंटू चौधरी, प्रणय गुप्ता, सन्नी साह, विवेक मंडल, सिप्पू कुमार मंडल, अंकित सेन आदि उपस्थित रहे।