Header Ads Widget

महागठबंधन फ़ारविसगंज के द्वारा प्रखंड मुख्यालय के प्रांगण में केंद्र सरकार की दोहरी नीति,जाति गणना के कराने के पक्ष में,बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी,उन्माद की राजनीति,संवैधानिक और प्रजातांत्रिक व्यवस्था को बदलने,संवैधानिक पदों का दुरुपयोग के ख़िलाफ़ एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया।


ख़बर से संबंधित वीडियो देखें 👆

SON OF SIMANCHAL GYAN MISHRA:

महागठबंधन फ़ारविसगंज के द्वारा प्रखंड मुख्यालय के प्रांगण में केंद्र सरकार की दोहरी नीति,जाति गणना के कराने के पक्ष में,बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी,उन्माद की राजनीति, संवैधानिक और प्रजातांत्रिक व्यवस्था को बदलने, संवैधानिक पदों का दुरुपयोग के ख़िलाफ़ “एक दिवसीय धरना” का आयोजन किया गया।




  जिसमें महागठबंधन के घटक दल राजद, जदयू , कॉंग्रेस, सीपीआई, सीपीआई (एम), सीपीआई (माले) के नेता, पदाधिकारी, कार्यकर्त्ता समर्थक मौजूद रहे, धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता  कार्यक्रम प्रभारीसह राजद के वरिष्ठ नेता प्रो. क्रांति कुँवर ने की, मंच व कार्यक्रम का संचालन राजद युवा नेता अविनाश आनन्द व जिला उपाध्यक्ष अमित पूर्वे ने की।




     कार्यक्रम में जदयू से संजय राय,संचिता मंडल, मेराज हसन, वंश गोपाल ठाकुर, रुस्तम ख़ान, रामजी सिंह, गुड्डू अली, जदयू प्रभारी राम कृष्ण मंडल, कांग्रेस से अनवर राज बबलू,शंकर प्रसाद साह, मनु मुकेश मानव, संजय दुबे, फिरोज अंसारी, इरशाद सिदीक़ी, राजद से प्रोसाबिर इद्रीस, प्रदीप कुमार मंडल, जिला उपाध्यक्ष अमित पूर्वे, सुरेश पासवान, विक्रम सिंह, राजा अली, विकास विक्की, आयुष अग्रवाल, सिप्पू मंडल, घनश्याम यादव, वाहिद अंसारी, शहनवाज़, सीपीआई के गेनालाल महतो, नुरुल्लाह, तल्लू हँसदा , उर्मिला देवी, चुल्हिया देवी, पूजा देवी सहित सैकड़ों की संख्या में महागठबंधन के साथी मौजूद रहे।