न्यूज़ डेस्क। मुस्लिम समुदाय के सबसे बड़े संगठन ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के मौजूदा महासचिव मौलाना खालिद सैफुल्लाह रहमानी को निर्विरोध बोर्ड का नया अध्यक्ष चुना गया। इंदौर के महू स्थित मदरसा जामिया इस्लामिया बनजारी में आयोजित बोर्ड के दो दिवसीय इजलास के पहले दिन शनिवार को सभी 251 सदस्यों ने उनके नाम पर मुहर लगा दी। वह तीन साल पद पर रहेंगे।
सम्मेलन में मौलाना के सामने किसी भी सदस्य, पदाधिकारी ने अपनी दावेदारी पेश नहीं की। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड मुस्लिम समुदाय के तमाम मसलकों का संयुक्त संगठन है। सम्मेलन में मुख्य रूप से बोर्ड के सचिव मौलाना उमरैन महफूज रहमानी, उपाध्यक्ष मौलाना फजलुर्रहीम मुजददिदी, मौलाना तौकीर रजा, मौलाना अतीक अहमद बस्तवी, मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली, डॉ. आसमा जहरा, डॉ. कासिम रसूल इलियास आदि मौजूद रहे।
13 अप्रैल से खाली था पद
हैदराबाद के मौलाना रहमानी इस्लामिक कानून के बड़े जानकार माने जाते हैं और बोर्ड के पांचवें अध्यक्ष हैं। हैदराबाद में उनकी इस्लामिक फिक्ह अकादमी संचालित होती है, जो शरीयत की शिक्षा देती है। मौलाना सैयद राबे हसनी नदवी के देहांत के बाद 13 अप्रैल से अध्यक्ष का पद खाली था। मौलाना नदवी जून 2002 में पहली बार बोर्ड के अध्यक्ष बने थे। वे लगातार 6 बार निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाते रहे। 1972 में देवबंद के मौलाना कारी मोहम्मद तय्यब को बोर्ड का पहला अध्यक्ष चुना गया था।