Header Ads Widget

शाईनिंग स्टार ऑफ बिहार सम्मान से सम्मानित हुए पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा




पूर्णियां: सीमांचल इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड (पनोरमा ग्रुप) के प्रबंध के निदेशक सह समाजसेवी संजीव मिश्रा को रियल इस्टेट कारोबार सह समाजसेवा में बेहतर कार्य के लिए शनिवार को पटना के होटल मौर्य में प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्र प्रभात खबर के द्वारा आयोजित शाईनिंग स्टार ऑफ बिहार कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बिहार के महामहिम राज्यपाल श्री राजेंन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर व उद्योग मंत्री श्री समीर महासेठ के हाथों यह सम्मान से उन्हें सम्मानित किया गया हैं.



वही पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक श्री संजीव ने दूरभाष पर जानकारी देते हुए बताया की उन्हें यह सम्मान कोशी-सीमांचल समेत पूर्णियां वासियों का दिया हुआ प्यार-आशीर्वाद हैं. प्रभात खबर अखबार द्वारा सम्मान मिलने पर इधर श्री संजीव मिश्रा को लोगो ने दूरभाष व सोशल मिडिया के जरिये बधाई दिया हैं, बधाई देने वालों में पनोरमा ग्रुप के सदस्यों के साथ-साथ कोशी-सीमांचल के उद्यमी समेत अन्य लोगो में खुशी का माहौल व्याप्त हैं इसी को लेकर लोगो ने संजीव मिश्रा को इसके लिए बधाई भी दिया हैं,बधाई देने वालो में पनोरमा ग्रुप के सीईओ श्री नंदन झा, रितेश झा, जैनेन्द्र झा, अजय भगत, धीरज जैन, चंदन कुमार, दीपक दिलवर, संजय सरकार, मनखुश मिश्रा, आनंद कुमार, विशेष वर्मा, सुदर्शन दास समेत अन्य लोग शामिल हैं।