Header Ads Widget

अररिया शार्ट सर्किट से लगी आग दस घर जल कर राख तीन बच्चें की हुई मौत एक गंभीर इलाजरत, आपदा मंत्री शहनवाज आलम पीड़ित परिजन को दिए चार चार लाख रुपए चैक मुआवजा




SON OF SIMANCHAL GYAN MISHRA

बिहार में अररिया जिला के भरगामा थाना क्षेत्र के वीरनगर विषहरिया गांव में बुधवार देर रात शॉर्ट सर्किट से लगी आग में चार लोग झुलस गए। आग से झुलसने वाले वाले सभी एक ही परिवार के सदस्य थे। इस घटना में तीन बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक बच्चे को गंभीर अवस्था में पूर्णिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिर वहां से भागलपुर जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया। आगजनी में वीरनागर विषहरिया वार्ड संख्या दस के शहादत टोला के 16 परिवारों के घर जलकर राख हो गए। स्थानीय ग्रामीण शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात कह रहे हैं। बताया गया है कि आगजनी की घटना उस समय हुई, जब लोग अपने अपने घरों में सो रहे थे। बाद में ग्रामीणों की मदद से फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पाने में सफलता हासिल की। वहीं सूचना पाकर देर रात ही भरगामा थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के साथ विधि व्यवस्था को बनाए रखने में जुटी रही। आगजनी में करीब 16 परिवार के 20 लाख से अधिक के संपत्ति जलकर नष्ट हो गई। सुबह में भी पुलिस गांव में कैंप कर रही।