Header Ads Widget

सदर अस्पताल में संचालित सीटी स्कैन की सुविधा आम लोगों के लिये लाभप्रद



  • सदर अस्पताल में संचालित सीटी स्कैन की सुविधा आम लोगों के लिये लाभप्रद
  • गंभीर रूप से दुर्घटनाग्रस्त मरीजों को सुविधाजनक रूप मिल रहा सेवाओं का लाभ 
  • बीते दो साल में 19 हजार से अधिक मरीजों सीटी स्कैन सेंटर से हो चुके हैं लाभान्वित 

अररिया, 05 मई । 

SON OF SIMANCHAL GYAN MISHRA

सदर अस्पताल में संचालित सीटी स्कैन सेंटर आम जिलावासियों के लिये लाभप्रद साबित हो रहा है। सेंटर का संचालन शुरू होने के बाद से गंभीर रूप से दुर्घटना के शिकार मरीजों को सीटी स्कैन के लिये कहीं बाहर जाना नहीं पड़ता। इससे पूर्व मरीजों को नेपाल सहित अन्य पड़ोसी जिले में जांच के लिये जाने के लिये मजबूर होना पड़ता था। समय पर जांच के अभाव में कई मरीजों को अपनी जान से हाथ भी गंवाना पड़ता था। अस्पताल में बीते दो साल से संचालित सीटी स्कैन सेंटर के माध्यम से अब तक 19 हजार से अधिक लोगों का सीटी स्कैन किया गया है। हर दिन 30 से अधिक मरीजों का सीटी स्कैन सेंटर के माध्यम से किया जा रहा है। गौरतलब है कि सीटी स्कैन के लिये जरूरतमंदों को प्राइवेट नर्सिंग होम की तुलना में काफी कम कीमत पर ये सुविधा उपलब्ध हो पा रहा है। जो गरीब व निर्धन परिवार के लोगों के लिये खासतौर पर वरदान साबित हो रहा है। 

नहीं पड़ता जांच के लिये बाहर जाने की जरूरत 

सदर अस्पताल के प्रभारी अधीक्षक डॉ राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि पूर्व में सीटी स्कैन के लिये मरीजों को बड़े नर्सिंग होम रेफर करने की मजबूरी थी। केंद्र का संचालन शुरू होने के बाद लोगों को इससे निजात मिला है। केंद्र के माध्यम से करीब 85 प्रकार के रोगों की जांच के लिये सीटी स्कैन की सुविधा प्रदान की जा रही है। इसके लिये मरीजों को निर्धारित शुल्क अदा करना होता है। निर्धारित शुल्क पूर्व से तय है। जो किसी भी प्राइवेट हॉस्पिटल की जुलना में 50 फीसदी से भी कम है। 

मरीजों का बच रहा है समय व पैसा 

अस्पताल प्रबंधक विकास आनंद ने बताया कि जांच के लिये बाहर जाने पर मरीजों को काफी पैसा व समय खर्च होता था। सदर अस्पताल में ये सुविधा उपलब्ध होने के बाद मरीजों को अब जांच के लिए कहीं बाहर नहीं जाना होता। सदर अस्पताल में इलाजरत मरीजों के साथ कहीं अन्यत्र इलाज कराने वाले मरीजों को भी समान कीमत पर सीटी स्कैन की सुविधा उपलब्ध हो रहा है। 

महज दो घंटें में उपलब्ध हो जाता है रिपोर्ट 

सीटी स्कैन सेंटर के प्रबंधक राजीव रंजन ने बताया कि सेंटर के माध्यम से हर दिन करीब 30 मरीजों का जांच हो रहा है। ये सुविधा लोगों को काफी कम कीमत पर उपलब्ध हो रहा है। सेंटर के कर्मी निर्मल कुमार ने बताया कि सेंटर पर मेन कंट्रास्ट व थ्री डी सीटी स्कैन की सुविधा उपलब्ध है। ब्रेन का सीटी स्कैन के लिये जहां 750 रुपये वहीं एचआरसीटी जांच के लिये मरीजों से निर्धारित शुल्क के रूप में 1500 रुपये चार्ज किये जाते हैं। जो बाहर किसी भी प्राइवेट हॉस्पिटल की तुलना में काफी कम है। महज दो घंटे में रिपोर्ट मरीजों को उपलब्ध करा दिया जाता है।