Header Ads Widget

प्रखंड स्तरीय अम्बेडकर परिचर्चा में पूर्व सांसद श्री सरफराज आलम ने कहा संविधान को बचाने के लिए हम सबों के एकजुट होकर बड़ी लड़ाई लड़नी होगी



ख़बर से संबंधित वीडियो देखें 👆

जोकीहाट अररिया

SON OF SIMANCHAL GYAN MISHRA

राष्ट्रीय जनता दल बिहार प्रदेश द्वारा निर्देशित प्रखंड स्तरीय "अम्बेडकर परिचर्चा" कार्यक्रम राष्ट्रीय जनता दल अररिया के द्वारा जोकीहाट प्रखंड मुख्यालय के सभाभवन में किया गया,जिसे जोकीहाट प्रखंड के राजद अध्यक्ष दिनेश विश्वास ने की।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर के तैल्यचित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि देकर किया गया। जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व वक्ता पूर्व सांसद श्री सरफराज आलम, वरिष्ठ राजद नेता सरवर आलम मौजुद रहे। विशिष्ट अतिथि के रुप में जिला अध्यक्ष मनीष यादव, जिला प्रधान महासचिव मनोज विश्वास, राजद युवा नेता अविनाश आनंद, जिला प्रवक्ता जगदीश झा गुड्डू, किसान मज़दूर प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सुशील विश्वास मौजूद रहे। 

पूर्व सांसद श्री सरफराज आलम ने कहा संविधान को बचाने के लिए हम सबों के एकजुट होकर बड़ी लड़ाई लड़नी होगी।मुख्य वक्ता सरवर आलम ने कहा संविधान को बचाने के ,ग़रीबों के हक़ के लिए अंतिम सांस तक लड़ेंगे। जिलाध्यक्ष मनीष यादव ने कहा बाबा साहेब के विचारों और उनके द्वारा संविधान में दिए गए अधिकारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए दृढ़ संकल्पित है और राजद के एक एक साथी इस टोले तक ले जाएँगे।जिला प्रधान महासचिव मनोज विश्वास ने कहा राजद का एक-एक सिपाही संविधान को लेकर गॉव-गॉव तक जाएगा। 

राजद युवा नेता अविनाश आनंद ने सम्बोधित करते हुए कहा जहां बाबा साहेब ने संविधान की ताकत दी तो गरीबों के मसीहा लालू यादव जी ने शोषितों, दलितों, पिछड़ों को मुंह में आवाज देने के साथ साथ उनके हक़ की लंबी लड़ाई लड़ी है।हम भारत के संविधान को तोड़ने की साज़िश को सफल नहीं होने देंगे।जिला प्रवक्ता जगदीश झा गुड्डू ने कहा बाबा साहेब के विचारों को जन-जन तक पहुंचाना हम सबों की जिम्मेदारी है हम फिरकापरस्त ताकतों को मुंहतोड़ जबाब देने के लिए तैय्यार हैं।