पालीगंज संवाददाता - नितीश कुमार
पालीगंज सिगोड़ी पुलिस ने रविवार की रात जहानाबाद जिले के परसबिगहा थाना अंतर्गत करती बिगहा गांव से हत्याकांड का खुलासा करते हुए पांच अपराधियो को गिरफ्तार कर लिया। जिसकी जानकारी पालीगंज डीएसपी कार्यालय की ओर से प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए दी गयी है।
विज्ञप्ति के अनुसार 23 अप्रैल को सिगोड़ी पुलिस ने परसबिगहा थाना के सीमावर्ती क्षेत्र से एक अज्ञात महिला का शव छह टुकड़ो में विभाजित किया हुआ पाया था। जिसकी पहचान जहानाबाद जिले के परसबिगहा थाना अंतर्गत करती बिगहा गांव निवासी ललन यादव के 27 वर्षीय पत्नी रेणु देवी के रूप में हुई थी। जिसकी प्राथमिकी सिगोड़ी थाने में अज्ञात अपराधियो के खिलाफ दर्ज कर अनुसंधान की जा रही थी। जिसके दौरान मामला ऑनर किलिंग का सामने आया। जिसके तहत महिला की हत्या ससुरालवालों ने घर मे ही गला दबाकर कर दिया।
वही साक्ष्य छुपाने के लिए गांव के बगल में सिगोड़ी थाना अंतर्गत एक खेत मे शव को छह टुकड़ो में विभाजित कर फेंक दिया था। जिसपर सिगोड़ी थानाध्यक्ष अशोक कुमार की टीम बैज्ञानिक, तकनीकी व अनुसंधान के आधार पर पांच अपराधियो की पहचान कर रविवार की रात जहानाबाद जिले के परसबिगहा थाना अंतर्गत करती बिगहा गांव से गिरफ्तार कर लिया। जिनमें मृतक के ससुर शुरीठ यादव, नरेश यादव, अर्जुन यादव, कृष्णा यादव व बिरेन्द्र यादव उर्फ गुरु शामिल है।
वही विज्ञप्ति के माध्यम से बताया गया कि सभी अभियुक्तों ने अपना आरोप स्वीकार किया है।