पालीगंज संवाददाता - नितीश कुमार
पालीगंज रविवार को खिरिमोड थाना क्षेत्र के मेरा गांव में एक कलयुगी पुत्र ने घरेलू विवाद को लेकर अपने ही बृद्ध पिता को चाकू मारकर हत्या कर दिया। वही भतीजे व भतीजी को भी चाकू मारकर घायल कर दिया।
जानकारी के अनुसार खिरिमोड थाना क्षेत्र के मेरा गांव निवासी बृद्ध श्री मिस्त्री के पुत्र अखिलेश मिस्त्री की मृत्यु पूर्व में हो गया है। जिसके बाद से श्री मिस्त्री अपने मृतक पुत्र अखिलेश मिस्त्री के परिवारवालों के साथ रह रहा था। जिसको लेकर श्री मिस्त्री के पुत्र उपेन्द्र मिस्त्री को ईर्ष्या थी। जिससे नाराज उपेन्द्र मिस्त्री हमेशा झगड़ा किया करता था। इसी क्रम में रविवार को उपेन्द्र मिस्त्री ने अपने बृद्ध पिता 70 वर्षीय श्री मिस्त्री पर चाकू से हमला कर मौत के घाट उतार दिया।
वही बचाव करने पहुंचे अपनी भतीजी अखिलेश मिस्त्री के 25 वर्षीय पुत्री चांदनी कुमारी व 19 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार को भी चाकू मारकर घायल कर दिया। जीसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंची खिरिमोड पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया व कानूनी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए एम्स अस्पताल पटना भेज दिया। वही घायल चांदनी व रौशन का इलाज पालीगंज अनुमण्डल अस्पताल में कराया गया।
इस सम्बंध में पुलिस ने बताया कि पिता के हत्यारे पुत्र उपेन्द्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। वही मामले की जांच किया जस रहा है।