ख़बर से संबंधित वीडियो देखें 👆
पटना। आज जन अधिकार पार्टी (लो०) के राज्य कार्यालय पटना में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद श्री राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री राघवेन्द्र सिंह कुशवाहा के समक्ष विभिन्न दलो की सदस्यता छोड़कर जाप की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष शहजाद, इमरान नुजहत परवीन, फिरोज खान ने सभों का स्वागत किया।
आज शामिल होने वालों में प्रमुख अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव मो. अली, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव डा० इकबाल राशिद, राजिक अली, नासिर, बसर, शब्बीर, शकील, ज़ैद, रिजवान, फैजल, महताब, अरशद, अनवर अली, रेयान, मोनू, अनुराग आनंद (इसाई), महताब आलम आदि थे।
इस अवसर पर जन अधिकार पार्टी (लो) अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पटना जिला का अध्यक्ष, मो शाजिद, पटना महानगर अध्यक्ष मो अशरफ, जिला उपाध्यक्ष मो शहजाद, मो चाँद, महासचिव राजिक अली को बनाया गया तथा अधिवक्ता अनुराग आनंद (इसाई) को संगठन का प्रदेश सचिव बनाया गया ।