पटना, इंटरनेशनल ब्राइडल रनवे शो सीजन 2 का मेगा ऑडिशन दरोगा प्रसाद राय हॉल में संपन्न हुआ ! इस शो के डायरेक्टर दीपू राज ,मैनेजिंग प्रमुख केशरी टायगर ने मेकअप आर्टिस्ट ,मॉडल को अपने आप को प्रजेंट करने का मौका दिया!! मेकअप आर्टिस्ट में रंजिता रंजन ,राधिका कुमारी, शोभा कुमारी,रोमी चंद्रा, अंजली कुमारी ( नवादा ), सुहानी कुमार,मोनिका कुमारी,पूजा कुमारी,डॉली गुप्ता,ऋचा मिश्रा ,गगनदीप कौर, ,तनीषा राज ,खुशबू मेहता ,मधु कुमारी, सुलेखा कुमारी, नीतू कुमारी, प्रतिमा कुमारी , मेघा , शाज़िआ प्रवीण, अलका कुमारी, ममता गुप्ता, माला कुमारी है!!इस शो का मुख्य उद्देश है, अपनी संस्कृति और परंपरा से जुड़े रहना।।
इस समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में आइपीएस विकास वैभव सर उपस्थित रहे!!फ़ैशन इवेंट्स कम्पनी के ऑर्गेनाइजर दीपू राज ने बताया कि ऑडिशन में प्रतिभागियों को (प्रोफेशनल मेकअप, प्रोफेशनल फोटोशूट और एड शूट) का काम दिया , जो आज तक किसी भी ऑडिशन में देखने को नहीं मिला है। ऑडिशन में पार्टिसिपेट ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में प्रतिभागी ने ऑडिशन दिया ।
उन्होंने बताया कि इस शो के द्वारा भारतीय पहनावे और भारतीय संस्कृति को खास करके बढ़ावा दिया , इसीलिए उन्होंने शो को मुख्यत: ब्राइडल का ही नाम दिया है। जूरी मेंबर के रूप में दीपिका राजपूत ,अश्विनी कुमार चौबे, हेमंत झा,पायल वर्मा मौजूद रहे !डांस ग्रुप रॉकी , प्रकाश राज, अक्षय गुप्ता, अनिका , आहना आनंद, सेवन फिंगर क्रॉस, फोटोग्राफी का जलवा बिखरते हुए राहुल रॉय , राजेश मोमेंट मीडिया, इसके अंतर्गत शो में कार्यक्रम नृत्य,गायन भी हुआ!! जल्द ही इंटरनेशनल ब्राइडल शो सीजन 2 का ग्रांड फिनाले पटना में अपने अंदाज मे होने जा रहा। इस बार भी रनवे मॉडल भिन्न भिन्न स्टेट को प्रजेंट करेंगे।





0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.