Header Ads Widget

स्काउट एंड गाइड के छात्रों ने किया भूख हड़ताल, छात्रों ने संस्थान पर लगाए गंभीर आरोप।

ख़बर से संबंधित वीडियो देखें 👆


न्यूज़ डेस्क। स्काउट एंड गाइड के स्टूडेंट चीफ इलेक्शन कमिश्नर राम कुमार सिंह के विरोध प्रदर्शन और सरकार से सीबीआई जांच कराने की मांग करते धरना प्रदर्शन किया। ज्ञात हो की पिछले 35 साल से राम कुमार सिंह षड़यंत्र कर सरकारी संस्थान को लूट और भ्रष्ट का माहौल बना रखा है...

सरकारी फंड जो -जो स्टूडेंट पर खर्च होने हैं इसके जो लाभ स्टूडेंट को नहीं दिया जाता है उल्टा स्टूडेंट से ही पैसा वसूल किया जाता रहा है। स्टूडेंट का इल्ज़ाम यह भी है की यहां जाली सर्टिफिकेट भी इश्यू कर पैसा कमाया जाता है। ऑफ़िस के ग्राउंड एवं स्टूडेंट के प्ले ग्राउंड को शादी और अन्य फंक्शन में देकर पैसा कमाया जाता है लेकिन स्टूडेंट को खेलने के लिए रोक लगा रखा गया है। ऐसे कई मुद्दे राम कुमार जी के विरुद्ध हैं जिसे सरकार को भी अवगत कराया गया है, लेकिन अभी तक कोई करवाई नहीं हुई। संस्था में ताला लगा है,स्टूडेंट सड़क पर भटक रहें हैं ।

आज ऑफिस के सामने स्टूडेंट ने विरोध प्रदर्शन कर राम कुमार पर भ्रष्टाचार के खिलाफ सीबीआई जांच करने और स्काउट एंड गाइड को पुनः खोलने की मांग की है।