अररिया ज़िला अंतर्गत बथनाहा ओपी थाना क्षेत्र में भारत व नेपाल सीमावर्ती इलाके में बढ़ती खनन को लेकर शुक्रवार की सुबह 06 बजे फारबिसगंज डीएसपी खुसरू सिराज के नेतृत्व में कजरा पुल के समीप खनन कर रहे दो ट्रैक्टर को जप्त किया है।
मिली जानकारी अनुसार लगातार हो रहे खनन की सूचना पर बथनाहा थाना पुलिस के साथ फारबिसगंज डीएसपी ने गुप्त छापामारी कर खनन में उपयोग में ला रहे दो ट्रैक्टर को जप्त कर बथनाहा थाना ले आई।
इस अभियान में बथनाहा थानाप्रभारी की काफी भागीदारी देखा गया। ज्ञात हो की भारत नेपाल सीमावर्ती इलाकों में नदी किनारे अवेध खनन ज़ोर शोर से किया जा रहा है। जिसके मद्देनजर फारबिसगंज डीएसपी के नेतृत्व में करवाई की गई है।