पालीगंज संवाददाता - नितीश कुमार
पालीगंज बुधवार को सिगोड़ी थाना क्षेत्र के बउआ गांव के पास पुनपुन नदी किनारे से एक ब्यक्ति की शव प्राप्त हुई है।
जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह सिगोड़ी थाना क्षेत्र के बउआ गांव के कुछ ग्रामीण गांव के पास पुनपुन नदी किनारे किसी काम से गया था। जहां उन लोगो की नजर नदी किनारे पड़ी एक पुरुष की शव पर पड़ी। देखने से वह शव 35 वर्षीय पुरुष का प्रतीत हो रहा था। शव मिलने की सूचना फैलते ही इलाके में सनसनी फैल गया। वही मौके पर आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। जबकि शव मिलने की सूचना पाकर मौके पर पहुंची सिगोड़ी पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमण्डल अस्पताल पालीगंज भेज दिया। वही अभीतक शव की पहचान नही हो पाई है।