न्यूज़ डेस्क। पटना में आज ऑटो एवं ई रिक्शा चालकों ने हड़ताल किया हुआ है, जिसके कारण पटना के कई रूटों पर ऑटो नहीं चल रहें हैं जिसके कारण आज पटना के लोगों को काफ़ी दिखखत का सामना करना पड़ रहा है, खास तौर पर ट्रेन और बसों से पटना आने जाने वाले यात्रियों को काफ़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मजबूरी के तहत लोग टमटम से सवारी करते दिख रहें हैं।
बताते चलें जिला प्रशासन ने ऑटो रिक्शा के लिए रूट तय कर दिया हैं. वहीं ई-रिक्शा चालकों ने जिला प्रशासन के द्वारा रुट तय किए जाने के विरोध में पहले ही प्रदर्शन भी किया है. इन चालकों की जिला प्रशासन से मांग है कि ई-रिक्शा चालकों के साथ ही ऑटो चालक को पटना जंक्शन तक यात्रियों को लेकर जाने की अनुमति दी जाए. इस प्रदर्शन में 70 से ज्यादा ई-रिक्शा चालकों ने पहले गंगा पथ पर बैठक की. तभी इनलोगों ने निर्णय लिया कि जिला प्रशासन से मांग करते हैं कि चालकों को पटना जंक्शन तक लेकर जाने की अनुमति दी जाए । कल
गंगा पथ पर भी इन चालकों ने रोड़ जाम किया था।
बताते चलें बेली रोड, फ्रेजर रोड बाईपास समेत कई रूटों पर ऑटो ई रिक्शा संचालन पर रोक लगा दिया गया है. वहीं, 15 रूटों पर 9700 ई रिक्शा के लिए रूट निर्धारित कर दिया गया है. इसके अलावा CNG ऑटो के लिए भी रूट तय कर दी गई।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.