ख़बर से संबंधित वीडियो देखें 👆
बिहार राज्य सिंगल विण्डो ऑपरेटर / मल्टी परपस असिस्टेंट संघ के द्वारा संविदा कर्मियों द्वारा पाँच सूत्री मांगों को (उच्च स्तरीय समिति की सिफारिशों को पूर्ण रूप से लागू करने, 10000रू० वेतन बढ़ोतरी, गृह जिला के आस-पास के जिला में स्थानांतरण करने, क्षतिपूर्ति हेतु जमा एक माह वेतन ब्याज सहित वापस करने) को पूरा नहीं होने की स्थिति में जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र के सभी SWO/MPA के द्वारा दिनांक 14.03.2023 से 17.03.2023 हड़ताल पर रहते हुये विरोध प्रकट करेंगे।
2023 तक सामूहिक संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री आकाश सिंह के द्वारा बताया गया कि बिहार विकास मिशन तथा बिहार सरकार के द्वारा इन सात दिनों में किसी प्रकार का कोई संज्ञान नहीं लिया गया है जिसके कारण हम सभी सामूहिक हड़ताल पर जाने के लिए बाध्य हैं। अतः बिहार के सभी जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र में कार्यरत SWO/MPA दिनांक 14.03.2023 से 17.03.2023 पर हड़ताल में रहेंगे जिसकी सूचना बिहार विकास मिशन / सरकार को पत्र के माध्यम से दे दी गई है।
(आकाश सिंह)
प्रदेश अध्यक्ष
बिहार राज्य SWO MPA संघ बिहार।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.