Header Ads Widget

उगते सूर्य के अर्घ्य के साथ चैती छठ पर्व का हुआ समापन



पालीगंज संवाददाता - नितीश कुमार

पालीगंज प्रखण्ड क्षेत्र के समदा गांव स्थित पुनपुन नदी घाट सहित अन्य जलाशयों में शुक्रवार की सुबह छठ ब्रतीयो ने उगते सूर्य के अर्घ्य के साथ चार दिवसीय चैती छठ पर्व का समापन किया।

जानकारी के अनुसार पालीगंज के विभिन्न छठ घाटों पर मंगलवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देकर लोक आस्था का महान चार दिवसीय छठ पर्व का समापन किया। इस दौरान सभी छठ घाटों पर ब्रतीयो की काफी भीड़ दिखाई दिया। जिसके दौरान ब्रती उन जलाशयों में स्नान कर हाथों में फल व पूजा सामग्री से सजी कोलसुप लेकर उगते सूर्य को अर्घ्य दिया।

उसके बाद पूजा पाठ कर प्रसाद रूपी टिकरी व फल ग्रहण कर 36 घण्टे का उपवास तोड़ा। इस दौरान पालीगंज अनुमंडल सह प्रखण्ड क्षेत्र के समदा गांव स्थित पुनपुन नदी घाट पर स्नान कर हजारों छठ ब्रती ने बसंत बिगहा गांव स्थित सैकड़ो वर्ष प्राचीन सूर्य मंदिर पहुंचकर भगवान सूर्य की प्रतिमा की पूजा अर्चना किया। जहां से निकलते ही उन छठ ब्रतीयो को सर्वत, जूस व चाय पिलाकर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अपनी सेवा भाव का परिचय दिया। इसके लिए सामाजिक कार्यकर्ताओं ने एक मुफ्त स्टॉल की ब्ययवस्था किया था।

इस स्टॉल में सामाजिक कार्यकर्ता, पंकज कुमार, पंचायत समिति सदस्य धर्मेंद्र कुमार, राजेश यादव, अमित कुमार, गजेंद्र कुमार, कंचन कुमार, प्रेम कुमार, विजेंद्र कुमार, मनोज कुमार, प्रवीण कुमार, बिट्टू कुमार अजय कुमार, भोला पाल ,राजीव यादव व राजेश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।