Header Ads Widget

आकाश हत्याकांड की जांच कर कार्यवाई की मांग को लेकर पत्रकारों नें एएसपी को सौंपा ज्ञापन




पालीगंज संवाददाता - नितीश कुमार

पालीगंज अनुमंडल क्षेत्र के दर्जनों पत्रकारों ने शुक्रवार को पालीगंज एएसपी से मिलकर आकाश हत्याकांड की निष्पक्ष जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्यवाई करने की मांग करते हुए एक ज्ञापन सौंपा है।

                जानकारी के अनुसार 15 मार्च को खिरिमोड थाना क्षेत्र के निरखपुर गांव निवासी पत्रकार वेद प्रकाश के पुत्र आकाश राज की हत्या एक सोंची समझी साजिश के तहत गांव के ही कुछ लोगो ने मछली मारने के बहाने बुलाकर गांव के पास लोआई नदी में कर दिया था। जिसके बाद पीड़ित वेद प्रकाश ने 16 मार्च को खिरिमोड थाने में आवेदन सौंप मामले की जांच करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्यवाई की मांग किया था। लेकिन 15 दिनों बीत जाने के बाद भी अभीतक थानाध्यक्ष व अनुसंधानकर्ता के द्वारा कोई परिणाम सामने नही आया। 

     वही इस मामले में थानाध्यक्ष व अनुसंधानकर्ता की भूमिका भी संदिग्ध महसूस हो रही थी। जिसे देखते हुए शुक्रवार को पालीगंज अनुमंडल क्षेत्र के डेढ़ दर्जन से अधिक पत्रकारों ने पालीगंज स्थित आर्य समाज मंदिर में बैठक किया। जिसमें लिए गए निर्णय के अनुसार पत्रकारों ने पालीगंज एएसपी कार्यालय पहुंचकर एएसपी अवधेश दीक्षित से मुलाकात किया। वही पत्रकारों ने इस मामले में खिरिमोड थानाध्यक्ष की भूमिका संदिग्ध बताते हुए एएसपी अवधेश दीक्षित को लिखित ज्ञापन सौंपते हुए मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ उचित कार्यवाई करने की मांग किया है। वही एएसपी अवधेश दीक्षित ने मामले की जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्यवाई व पीड़ित वेद प्रकाश को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है।

        मौके पर पत्रकार पंकज दुबे, शशांक शेखर मिश्रा, विश्वरंजन ओझा, रामप्रवेश यादव, शिवनाथ केशरी, सिकन्दर कुमार, आदित्य आनन्द, अजय कुमार, हनुमन्तेश्वर दयाल, अशोक शर्मा, अमित कुमार, रवि प्रकाश, निशांत कुमार, वेद प्रकाश, पंकज कुमार, राहुल कुमार, भजन लाल कुमार व नितीश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।