मधुबनी से आशीष झा / लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट
संसदीय क्षेत्र झंझारपुर के जदयू सांसद रामप्रीत मंडल व बाबूवरही विधानसभा क्षेत्र की जदयू विधायक मीणा कुमारी ने लदनियां प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित पद्मा, बरहा व परसाही गांव के अस्पतालों में बनने वाले भवनों का शिलान्यास शनिवार को समारोह पूर्वक किया। शिलान्यास कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद श्री मंडल, विधायक मीणा कुमारी, सीएचसी प्रभारी डॉ. कुमार अमन व जनप्रतिनिधियों ने ईंट की स्थापना कर नींव रखी। इसके बाद संयुक्त रूप से फीता काटने का रस्म पूरा किया गया। लोगों को संबोधित करते हुए सांसद श्री मंडल ने कहा कि सरकार गांवों को स्वास्थ्य समेत सभी बुनियादी सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है। विधायक मीणा कुमारी ने कहा कि गांवों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सरकार शहर से लेकर गांव तक के स्वास्थ्य केन्द्रों को समुन्नत कर रही है। भवन, चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मी, उपचार यंत्र व दवा की कमी जैसी समस्याएं दूर की जा रही हैं। इन भवनों के बनने से मरीजों को कई प्रकार की सहूलियत मिलेगी।
.
लोगों ने विधायक से ग्रामीण क्षेत्रों के इन अस्पतालों में महिला चिकित्सक समेत अन्य चिकित्सा कर्मियों के पदस्थापन की मांग की।
मौके पर डॉ. कुमार अमन, अविनाश कुमार, राजेश कुमार, विधायक प्रतिनिधि रामप्रसाद सिंह, मुखिया अरुण कुमार यादव, मुखिया सुजित पासवान, अशोक कामत, प्रखंड अध्यक्ष कारी ठाकुर, बलराज सहनी, जिप सदस्य झमेली राम, सुरेश कामत, विनोद सिंह ,चंद्रकांत मिश्र, नवलकिशोर झा, हेमंत कुमार मिश्रा, संजीत कुमार समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.