Header Ads Widget

राजद के पूर्व वियायक अबु दोजाना के घर ईडी का छापा, जमीन के बदले नौकरी मामले में हो रही छापेमारी




न्यूज़ डेस्क। पटना में ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय ने राजद नेता के ठिकाने पर छापेमारी की है। राजद नेता सह पूर्व विधायक अबु दोजाना के घर पर ईडी की टीम पहुंची और छापेमारी की है। फुलवारीशरीफ के हारून नगर में ये रेड मारा गया है। वहीं ईडी की इस कार्रवाई से सियासी गलियारे में हड़कंप मचा है। बता दें कि लालू परिवार जिन घोटालों में उलझे हैं उनमें राजद नेता अबु दोजाना से भी पूछताछ पूर्व में की गयी थी। एक मॉल में उनके कनेक्शन का आरोप लगता रहा है जिस मॉल को कथित रूप से लालू परिवार से जोड़ा जाता रहा है। अबु दोजाना लालू यादव के बेहद करीबी बताए जाते हैं तथा सीतामढ़ी के सुरसंड से विधायक भी रह चुके हैं ।

इधर, पटना के अति व्यस्त डाकबंगला चौराहे के पास एसपी वर्मा रोड स्थित सुकृति कॉम्पलेक्स में भी ईडी की टीम पहुंची हुई है। 

बीते सोमवार को सीबीआई की टीम ने नौकरी के बदले जमीन लेने के मामले में राबड़ी देवी से घंटों पूछताछ की थी। राबड़ी आवास में वो उस वक्त अकेली थी क्योंकि तेजस्वी यादव विधानसभा में थे लालू यादव दिल्ली में हैं। कुछ दिन पहले ही सीबीआई ने लालू समेत सभी 16 आरोपियों को पूछताछ के लिए समन भी भेजा था। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद उनकी बेटी मीसा भारती से पूछताछ करने के लिए सीबीआई की टीम दिल्ली स्थित मीसा भारती के आवास पर भी पहुंची थी।