जिला संवाददाता | सासाराम
रोहतास जिले के नासरीगंज प्रखंड अंतर्गत इटिम्हां गांव में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गायक शिवजी और वादक कलाकार राम कुमार व बिरेंद्र मास्टर समेत स्थानीय व बाह्य कलाकारों ने होली पर आधारित मधुर गीत-संगीत प्रस्तुत किया। जिसका सैंकड़ों श्रोताओं ने भरपूर आनंद उठाया।
मुख्य अयोजक व रिटायर्ड फौजी बबन पाल ने कहा कि होली मिलन समारोह और होली गायन एक प्राचीन सभ्यता का अंग है। और इस तरह के कार्यक्रम से प्रेम, भाईचारा और सांप्रदायिक सौहार्द बढ़ता है। उन्होंने कहा कि होली का पर्व हमें एकता का संदेश देता है। वहीं समारोह का उद्घाटन करते हुए इटिम्हां पंचायत के मुखिया शशि कुमार मुखिया शशि कुमार ने लोगों को होली की बधाइयां दीं। मौके पर सरपंच अजय कुमार, अधिवक्ता अमित पाल, समाजसेवी धर्मेंद्र सिंह, वार्ड सदस्य सिंहासन सिंह, अखिलेश कुमार, केबी सिंह, विजय पाल, राम कुमार, सुर्य प्रकाश, रामनाथ, राजू पाल, रघुबर भगत, रेखा भगत, संजय पाल और लाल बाबू इत्यादि उपस्थित थे।