बिहार शिक्षा प्रयोजना द्वारा प्रायोजित लोक पंच की प्रस्तुति “बिहार युवा शक्ति", लेखिका: मिताली, निर्देशक: मनीष महिवाल।
स्थान : गांधी मैदान
दिनांक : 23 मार्च 2020
नाटक में ये बताया गया है कितनी तेजी से अपना बिहार विकास कर रहा है। बिहार के युवा बिहार को आगे बढ़ाने के लिए तन-मन से लगे हुए हैं। इसी क्रम में छोटी-छोटी कई घटनाओं को नाटक में दिखाया गया है।
जिसमे सबसे पहले युवा रंगकर्मी किस तरह अभिनय के क्षेत्र में मेहनत कर रहे हैं, इसे नाटक के माध्यम से दिखाया गया। दूसरे विषय में नशामुक्ति पर चर्चा किया गया। कैसे बिहार के बाहर नौकरी करने गया एक शख्स रोज फोन पर शराब पी कर अपनी पत्नी से लड़ाई-झगड़ा करता है, पैसा नही भेजता है। जब घर आता है तो इसी बात पर बहस हो जाती है। इसी क्रम में लोक पंच का चर्चित गीत "दारू वाले भाई" सुना कर रंगकर्मी उस शख्स को दारू से तौबा कराते हैं। बिहार सरकार कैसे अलग-अलग योजनाओं के तहत शिक्षा में अनुदान राशि प्रदान करती है, इसे भी नाटक के माध्यम से दिखाया गया। इसके अलावा पर्यटन और पर्यावरण पर भी नाटक में दिखाया किया गया।
इस नाटक में अभिनय करने वाले कलाकार : रजनीश पांडे, प्रियंका सिंह, मिताली, शरविंद कुमार, रोहित कुमार, अजीत, राम प्रवेश, अभिषेक राज, मनिष महिवाल एवं अमित सिंह ऐमि।
लेखिका: मिताली
निर्देशक: मनिष महिवाल
बिहार दिवस के अवसर पर लोक पंच की प्रस्तुति
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.