03 मार्च 2023 को संध्या 6:30 बजे, कालिदास रंगालय पटना में नाट्य संस्था अभिनय आर्ट्स द्वारा के. पी. सक्सेना कि अनुपम कृति नाटक 'गज फुट इंच' जिसका निर्देशन मणिकांत चौधरी ने किया है।
कथासार
ये नाटक किसी भी साधारण परिवार के लिए अत्यंत ससूक्ष्म उलझन और अनोखी रिश्तों की कहानी बयां करता है। कैसे कोई व्यक्ति प्यार से शादी में रिश्ते परिवर्तन होने पर भी उसे उसमें सिर्फ व्यवहार ही दिखता है।
क्या यह नाटक वर्तमान समय में लोगों के आर्थिक समस्या से झूझने और उससे निपटने का रास्ता दिखाता है, बहुत ही खूबसूरत पलों-गुदगुदियो को अहसास कराता है यह नाटक। इस नाटक मुख्य किरदार टिल्लू को हरेक चीज़ में ढब, मुनाफा लाभ ही दिखता है इससे इस बात को बल मिलता है कि पैरेंट को अपने बच्चे में थोड़ा-थोड़ा सभी प्रकार का ज्ञान देना आवश्यक है नहीं तो जीवन असंतुलित होकर रह जाता है।
मंच पर
टिल्लू -मणिकांत चौधरी
जुगनी-लाडली कुमारी
पोखर मल- नवीन कुमार अमूल
घरवाली- भारती नारायण
साईंदास- रमेश सिंह
गुल्लों-अनिता राज
मंच परे
म्यूजिक ऑपरेशन : मान्या राज लक्ष्मी
मेकअप : सुमन कुमार
वस्त्र विन्यास :चित्रा पटेल
प्रकाश : राज कुमार
साउंड : उपेंद्र कुमार
सेट-प्रोपर्टी : सुनील शर्मा
मीडिया प्रभारी : अवनींद्र झा
धन्यवाद