Header Ads Widget

अस्पताल में हुई अनोखी शादी । गवाह बने मरीज़।



न्यूज़ डेस्क। अरवल जिले के कलेर प्रखंड के हरदिया दौलतपुर गांव की 19 साल की कौशल्या कुमारी और औरंगाबाद जिले के ठाकुर बिगहा के 21 साल नीरज कुमार की शादी अस्पताल में सम्पन्न हुई। जी हां आप सही सुन रहे हैं, दरअसल एक एक्सीसिडेंट ने प्रेमी युगल जोड़े को शादी के बंधन बांध दिया पूरा वाक्या हम आपको बताते हैं हुआ यह के कौशल्या कुमारी और नीरज कुमार एक दूसरे से बेहद प्यार करते थे नीरज कुमार अक्सर कौशल्या से मिलने उसके गांव जाया करता था, दोनो के बीच लगभग एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिससे दोनों के परिवार वाले अंजान थे,

बीते दिनों नीरज अपनी इंटरमीडिएट की परिक्षा देने के बाद कौशल्या के गांव पहुंचा फिर कौशल्या को अपनी मोटरसाइकिल पर बैठा कर सैर सपाटा किया रेस्टुरेंट में खाना खाया फिर कौशल्या को घर छोड़ने जा ही रहा था कि अचानक से एनएच 139 पर बैदराबाद बस स्टैंड के पास एक तेज गति से चल रही कार ने नीरज की बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में नीरज और कौशल्या गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के ग्रामीणों ने दोनों को पास के सदर अस्पताल में भर्ती कराया तथा दोनों से परिवार वालों का घटना की सूचना देने के लिए फ़ोन नंबर मांगा, जब दोनों के परिवार वाले सदर अस्पताल पहुंचे तब जा कर दोनों के रिश्ते का भंडाफोड़ हुआ। कहानी अब शुरू होती है। जब दोनों ने सब के सामने यह कबूल किया कि दोनों एक दुसरे से बेइंतहा मोहब्बत करते हैं और शादी भी एक दुसरे से ही करना चाहते हैं तो दोनों परिवार के सदस्य पहले तो इंकार करने लगे पर अस्पताल के अन्य मरीज़ और उनके अटेंडेंट ने दोनों को मिला देने की विनती परिवार वालों से करने लगें। अन्त में आख़िर दोनों के परिवार वाले शादी के लिए राज़ी हो गए। 




अब यहां का मंजर देख आनन-फानन में सिंदूर और फूलों की दो वरमाला का इंतजाम किया गया। सबसे पहले लड़की ने लड़के को अस्पताल के बेड पर ही माला पहना दी, फिर लड़के ने भी लड़की को माला पहना सिंदूर लगा दिया, इस अनोखी शादी के गवाह वहां अस्पताल की नर्स सभी स्टाफ एवं अन्य मरीज़ और उनके परिजन रहें सभी ने दोनों को सुखमय दांपत्य जीवन का आशीर्वाद दिया।

अगले दिन सुबह सुबह दोनों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया इधर दूल्हा नीरज अपनी इंटरमीडिएट की परीक्षा देने चला गया तो दुल्हन कौशल्या अपने ससुराल।