Header Ads Widget

मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर स्वास्थ्य विभाग मुस्तैद, जरूर तैयारियां पूरी



  • मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर स्वास्थ्य विभाग मुस्तैद, जरूर तैयारियां पूरी
  • सदर अस्पताल में सभी जरूरी दवाओं की उपलब्धता के साथ अलग से बनाया गया है सेफ रूम 
  • मुख्यमंत्री के काफिला में तीन एंबुलेंस के साथ प्रतिनियुक्त किये गये वरीय चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी 

अररिया, 1 फरवरी । 

SON OF SIMANCHAL GYAN MISHRA

जिले में आगामी 03 फरवरी को मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम लेकर प्रशासनिक सरगर्मी तेज हो चुकी है। प्रस्तावित यात्रा को देखते हुए जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा मुकम्मल तैयारी की गयी है। इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट है। प्रस्तावित यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के रानीगंज प्रखंड अंतर्गत नारायण व मोहनी पंचायत में विगत एक पखवाड़ा से नियमित रूप से मेडिकल कैंप संचालित किया जा रहा है। रानीगंज रेफरल हॉस्पिटल के प्रभारी डॉ राहुल कुमार झा के नेतृत्व में संचालित मेडिकल कैंप के माध्यम से अब तक 25 सौ से ज्यादा ग्रामीणों की का चिकित्सकीय जांच कर उन्हें जरूरी दवा व चिकित्सकीय परामर्श उपलब्ध कराया गया है। वहीं सदर अस्पताल सहित जिले के अन्य प्रमुख सार्वजनिक चिकित्सा इकाइईयों को किसी भी विपरित परिस्थिति से निपटने को लेकर पूरी तरह तैयार रहने का निर्देश जारी किया गया है। 

प्रस्तावित यात्रा को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह मुस्तैद--

यात्रा से जुड़ी तैयारियों की जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ विधानचंद्र सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री की यात्रा को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट है। सदर अस्पताल में महत्वपूर्ण चिकित्सकीय इंतजाम के साथ सभी जरूरी दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करायी गयी है। अस्पताल के प्रभारी अधीक्षक डॉ राजेंद्र प्रसाद व अस्पताल प्रबंधक विकास आनंद को लेकर इसे लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिये गये हैं। 




अस्पताल में 24 गुणा 7 मोड में आपातकालीन चिकित्सकीय सेवा बहाल है। मुख्यमंत्री के काफिले ला में तीन एंबुलेंस के साथ विशेषज्ञ चिकित्सकों चिकितसकों का दल व प्रशिक्षित चिकित्सा कर्मी प्रतिनियुक्त किये गये हैं। अस्पताल में साफ-सफाई के बेहतर इंतजाम सहित सभी महत्वपूर्ण विभागों को अपने स्तर से सभी जरूरी तैयारियां व सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने को कहा गया है।

यात्रा को लेकर अस्पताल प्रशासन अलर्ट--


सदर अस्पताल के प्रभारी अधीक्षक डॉ राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि मुख्यमंत्री के प्रस्तावित यात्रा को लेकर सभी जरूरी तैयारियां की गयी हैं है। अस्पताल के सभी चिकित्सक व कर्मियों के साथ बैठक कर जरूरी तैयारियों की समीक्षा करते हुए उन्हें जरूरी दिशा निर्देश दिये गये हैं। अस्पताल में उपलब्ध चिकित्सकीय इंतजामों को सिविल सर्जन सहित अन्य वरीय अधिकारियों के माध्यम से समीक्षा की जा रही है। अस्पताल की साफ-सफाई, मरीजों को उपलब्ध सुविधा व सहूहुलियत पर पूर्व की तरह विशेष ध्यान रखा जा रहा है। इमरजेंसी सेवाएं प्रभावी रूप से क्रियान्वित की किया जा रही हा है हैं । साथ ही अस्पताल में मरीजों के भीड़ को प्रबंधित करने के उद्देश्य से विशेष इंतजाम किये गये हैं। 


जरूरी चिकित्सकीय इंतजाम के साथ बनाया गया है सेफ रूम --

जानकारी देते हुए अस्पताल प्रबंधक विकास आनंद ने कहा कि अस्पताल में इंडोर व आउटर डोर सेवाओं के लिये पर्याप्त मात्रा में जरूरी दवाओं का स्टॉक उपलब्ध है। अस्पताल में निर्बाध रूप से आपातकालीन सेवाएं संचालित हैं है। ओटी सेवाओं को दुरुरूस्त किया गया है। अस्पताल में अलग से सेफ रूम तैयार किया गया है। ताकि यात्रा के क्रम में किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके। मुख्यमंत्री के काफिला में विशेष चिकित्सकीय इंतजाम के साथ तीन एंबुलेंस तैनात रहेंगे। इसमें विशेष चिकित्सकीय दल प्रतिनियुक्त रहेगा। विशेष चिकित्सकीय दल में 01 सर्जन, 01 फिजिशियन, 01 एमओ, 02 अनुभवी पुरुरूष व महिला चिकित्सा कर्मी के साथ एंबुलेंस पर इमरजेंसी मेडिकल टेक्निशियन सभी जरूरी दवाओं के साथ अपनी ड्यूटी पर तैनात रहेंगे।