जिला संवाददाता | सासाराम
रोहतास जिले के नासरीगंज शहर के वार्ड एक में सेंट्रल बैंक के पीछे स्थित जन सेवा सदन में सोमवार को निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न रोगों की जांच के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी।
शिविर में डॉ॰ आलोक तिवारी, डॉ॰ भानु प्रताप तिवारी, डॉ॰ एसके सिंह और डॉ॰ उमेश कुमार समेत विभिन्न योग्य फिजिशियन और शल्य चिकित्सकों ने मरीजों के ब्लड प्रेशर, ब्लड शूगर, हृदय रोग, स्त्री रोग, थायरायड टीबी, गठिया और नस से संबंधित रोगों की जांच की।
डॉ॰ माला कुमारी ने बताया कि शिविर का उद्देश्य है कि विभिन्न गंभीर बीमारियों से ग्रस्त व जांच से वंचित रहने वाले दूर दराज के मरीजों को सही समय पर उचित इलाज मिल सके। मौके पर सुगंधा कुमारी, रानी कुमारी, मंजू कुंअर और तेज नरायण सिंह इत्यादि उपस्थित थे।