Header Ads Widget

पूर्वोत्तर हिन्दी अकादमी द्वारा शायर मो नसीम अख्तर हुए सम्मानित



त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में पूर्वोत्तर हिन्दी अकादमी के सचिव डॉ अकेला भाई द्वारा आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय हिन्दी विकास सम्मेलन में साहित्य में विशिष्ट योगदान के लिए नामचीन शायर और साहित्यकार मो नसीम अख्तर को केशरदेव गिनिया देवी बजाज स्मृति सम्मान प्रो सत्यदेव पोद्दार, कुलपति त्रिपुरा यूनिवर्सिटी के हाथों प्रदान किया गया।इन्हें सम्मानित होने से बिहार का ना रौशन हुआ। आयोजन में देश भर के 18 राज्यों से बड़ी संख्या में साहित्यकारों, कवियों, शायरों और कलाकारों ने हिस्सा लिया। आयोजन में दस पुस्तकों का लोकार्पण भी किया गया।साहित्यिक परिचर्चा, लघुकथा पाठ, कवि सम्मेलन, मुशायरा और गीत संगीत की प्रस्तुति भी हुई।