जिला संवाददाता | सासाराम
रोहतास जिले के नासरीगंज शहर की बड़ी बाजार रोड स्थित कन्या मध्य विद्यालय में आयोजित रंगारंग कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने जलवे बिखेर कर और अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया। सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों की बिदाई समारोह के अवसर पर बच्चों ने गीत-संगीत, नृत्य और नाटक प्रस्तुत करते हुए दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।
पचासों छात्र-छात्राओं ने लोकगीत और देशभक्ति गीत प्रस्तुत किये। और फिल्मी गानों की धुन पर काजल और ब्यूटी के नृत्य को लोगों ने भरपूर सराहा। दीपाली, सलोनी और दीपू ने सामुहिक गाने नौकरी मिलेगी तो क्या होगा के माध्यम से बेरोजगारी के मर्म की अनुभूति कराई। वहीं शिक्षक चंदन कुमार राय निर्देशित एकांकी नाटक दहेज प्रथा एक अभिशाप के माध्यम से बच्चों ने समाज में जड़ें जमा चुकी दहेज प्रथा पर गहरा कुठाराघात किया।
इस दौरान सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षक अमरनाथ ठाकुर और गोपाल भगत को नम आंखों से बिदाई दी ग ई। शिक्षकों और छात्र-छात्राओं की ओर से बिदा होने वाले शिक्षकों को विभिन्न प्रकार के उपहार भेंट किये गये। मुख्य अतिथि के रूप में नगर की मुख्य पार्षद शबनम आरा की उपस्थिति में कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व चिकित्सा पदाधिकारी डॉ॰ विश्वनाथ प्रसाद ने की। मंच का संचालन शिक्षक मो० इसराफील ने किया। मौके पर उपमुख्य पार्षद कलावती देवी, पार्षद जयनंदन प्रसाद, डीडीओ कलावती कुमारी, समाजसेवी रामजी चौधरी, पूर्व बीआरपी दिग्विजय सिंह, मो० माजिद, मो० जावेद, राजेंद्र प्रसाद, सुरेश पांडेय, बिहारी प्रसाद और श्याम सुंदर कुमार इत्यादि उपस्थित थे।