Header Ads Widget

पटना के सबसे पुराने तथा बंद पड़े मोइनुल हक स्टेडियम का एक बार फिर होगा निर्माण, प्रदेशवासी जल्द देख सकेंगे इंटरनेशनल मैच।



न्यूज़ डेस्क। पटना के सबसे पुराने तथा दम तोड़ चुके मोइनुल हक स्टेडियम का एक बार फिर से दिन फिरने वाला है यहां रिनोविनेशन का कार्य होना भी शुरू हो गया है, इसकी जानकारी उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने गुरुवार को पटना के पाटलिपुत्रा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में नेशनल इंटर डिस्ट्रिक्ट जूनियर एथेलिटिक्स मीट के उदघाटन समारोह में बोले। अपने भाषण में तेजस्वी ने कहा कि महागठबंधन की सरकार मोइनुल हक स्टेडियम को इंटरनेशनल स्टेडियम बनाने जा रही है। अब जल्द ही हमलोग वहां इंटरनेशनल मैच देख सकेंगे।

तेजस्वी यादव ने कहा के जब वह छोटे थे तब वह केनिया और जिम्बाबे के बीच मोइनुल हक स्टेडियम में हुए मैच देखने गए थे, इस मैच के बाद आज तक कोई इंटरनेशनल मैच मोइनुल हक स्टेडियम में नहीं हुआ। पटना में इस इंटरनेशनल स्टेडियम बनने के बाद लोग अपने चेहेते खिलाड़ियों को मोइनुल हक स्टेडियम में खेलते हुए देख सकेंगे साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि वह खुद एक खिलाड़ी रह चुके हैं साथ ही यह भी बताया की क्या सभी खिलाड़ी एक ही थाली में खाते है, क्या अमीर क्या गरीब ना धर्म का बंधन होता है ना जाति का दीवार होता है। सब चीजों को भुलाकर खिलाड़ी खेलते हैं और राज्य और देश का नाम रोशन करते हैं। तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में अभी महागठबंधन की सरकार है। खिलाड़ियों के लिए सीएम नीतीश गंभीर हैं।

फिलहाल उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के इस बयान के बाद सभी खेल प्रेमियों के साथ बिहारवासीयों को एक बार फिर से उम्मीद जगी है के अब उन्हें इंटरनेशनल मैच देखने बिहार से बाहर नहीं जाना पड़ेगा और वह पटना में अपने पसंदीदा खिलाड़ी का दीदार कर सकेंगे।